Honda को तगड़ी टक्कर दे रही हैं Bajaj की यह खतरनाक बाइक, 59.11 के माइलेज से चाटा डाली है सबका धूल…

AKASH
4 Min Read
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160: अभी हाल ही की सबकी पसंदीदा बाइक में Bajaj Pulsar N160 स्पोर्ट्स बाइक हैं। जिसे इस साल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसके लॉन्च होते ही लगभग 14,836 यूनिट्स को बेचा गया हैं। यह एक दमदार और स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक थी। इसमें आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा। यह बाइक 59.11 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज भी देती हैं। इस बाइक को कंपनी ने दो अलग अलग वेरिएंट साथ लॉन्च किया है। Bajaj Pulsar N160 बाइक की सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया हैं –

Bajaj Pulsar N160 की इंजन

Pulsar N160 बाइक की इंजन के बारे में बताए तो इसमें 164.82 cc, एयर ऑयल कोल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन से संचालित है। जो की 16 bhp पावर और 14.65 Nm टार्क उत्पन करता है। साथ ही यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ हैं। इसका टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bajaj Pulsar N160 की ब्रेकिंग सिस्टम

बजाज पल्सर N160 स्पोर्ट्स बाइक में सामने की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर मोनोशॉक साथ नाइट्रॉक्स लगा हुआ हैं। साथ ही इसके ब्रेक्स की बात करे तो इसमें आगे की तरफ 300 mm डिस्क और पीछे की तरफ 280 mm डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं। वही इसमें 17 इंच एलॉय व्हील और पीछे ट्यूबलेस टायर लगा है। यह बाइक 59.11 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती हैं।

Bajaj Pulsar N160 की फीचर्स

Pulsar N160 बाइक की फीचर्स में आपको एलईडी DRLs, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बजाज राइड कनेक्ट एप, डिस्प्ले कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जर पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एलईडी प्रोजेक्टर लाइट जैसे सुविधा फीचर्स उपलब्ध हैं।

Bajaj Pulsar N160

Key Highlights

Engine Capacity 164.82 cc
Mileage – ARAI 59.11

Transmission 5 Speed Manual
 Weight 152 kg
Fuel Tank Capacity 12 litres

Bajaj Pulsar N160 Price in india

Bajaj Pulsar N160 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.23 लाख रुपए से लेकर 1.40 लाख रुपए तक के बीच हैं। साथ ही कंपनी ने इसे तीन अलग अलग Road , Rain और Off Road वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जो की इसकी अलग अलग फीचर्स के मुताबिक अलग अलग कीमत पर हैं।

FAQ’s

Q1– Bajaj Pulsar N160 बाइक कितनी माइलेज देती हैं?
बजाज पल्सर N160 स्पोर्ट्स बाइक में 59.11 किमी प्रति लीटर तक माइलेज मिलती हैं।

Q2– Bajaj Pulsar N160 बाइक में क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं?
Pulsar N160 बाइक में यूएसबी चार्जर पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्प्ले कॉल और एसएमएस अलर्ट और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर फीचर्स हैं।

Q3– Bajaj Pulsar N160 स्पोर्ट्स बाइक में कौन से ब्रेक्स लगाई गई हैं?
Bajaj Pulsar N160 बाइक में सामने 300 mm डिस्क और पीछे 280 mm डिस्क ब्रेक लगा है।

Q4– Bajaj Pulsar N160 बाइक को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया गया है?
Pulsar N160 को Rain, Road और Off Road वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।

 

यह भी पढे… 

TVS Radeon Bike को सस्ते कीमत पर लाए अपने घर, गजब की रंगो के साथ दमदार वेरिएंट में हैं उपलब्ध जानिए….

Royal Enfield Bear 650 की स्टाइलिश लुक्स पर ग्राहक हुए दीवाने, कीमत देखते हो जाएंगे आप शॉक्ड…

Yamaha FZS FI V4 2024 दमदार बाइक को केवल 4,442 हजार की किस्त पर लाए घर, गजब की फीचर्स साथ कड़क माइलेज जानिए…

KTM जैसे बाइक की छक्के छुड़ा डाली Jawa Bobber FJ, दमदार फीचर्स और खतरनाक लुक्स से सभी हुए दीवाने…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Share this Article
Leave a comment