बिहार के बगहा जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अफसाना खातून नामक महिला ने आत्महत्या कर ली, और इससे पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी मौत की वजह बताई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अफसाना ने मोहम्मद शमशाद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
वीडियो में अफसाना कहती है, “मेरे चार-चार बच्चे हैं। शमशाद की वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। मेरा अश्लील वीडियो प्रसारित हो गया है। अब मैं अपने बच्चों को क्या मुंह दिखाऊंगी। इसका इंसाफ अब आप लोग करेंगे।”
परिजनों के अनुसार, अफसाना दिल्ली में अपने पति रहमत आलम के साथ रहती थी, जो राजमिस्त्री का काम करता है। आर्थिक तंगी के चलते मोहम्मद शमशाद ने पहले उनकी मदद की, फिर अफसाना को प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ समय बाद शमशाद दुबई चला गया और वहीं से अफसाना को ब्लैकमेल करने लगा। उसने पहले से बनाए गए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और लगातार नए वीडियो भेजने का दबाव डालता रहा। डर और मजबूरी में आकर अफसाना ने उसके कहे अनुसार वीडियो भेजे।
जब अफसाना दिल्ली से लौटकर अपने मायके महुआ आई, तो शमशाद ने उसके अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल दिए। पहले इंस्टाग्राम और फिर फेसबुक पर उसने वीडियो अपलोड किए। वीडियो देखने के बाद अफसाना मानसिक रूप से टूट गई और आत्महत्या कर ली।
अफसाना की मां ने बताया कि 19 जुलाई को जब उन्होंने और रहमत आलम ने शमशाद के परिजनों से शिकायत की, तो उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया। इस घटना से आहत होकर अफसाना ने आत्महत्या कर ली। उसके चार छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 11 साल है। मां के जाने के बाद बच्चे बेसहारा हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलने पर शिकारपुर के एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।