इतने तगड़ा लुक मे बवाल मचाने आ रही Hyundai Creta N line जानिए इसके शानदार फीचर्स…

Hyundai Creta N Line Launch Date in india: हाल ही में Hyundai ने अपनी एक नई कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जो की ग्राहकों में इतनी ज्यादा फेमस हुई थी। यह Hyundai Creta बहुत ही समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक हैं। इसे कंपनी हमेशा एक नई नई अपडेट वर्जन के साथ सभी के लिए पेश करता हैं। जिसका फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स भी बेहतरीन होता हैं। ऐसे में कंपनी फिर एक बार नई अपडेट वर्जन के साथ अपना सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta N Line को भी जल्द भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। साथ ही इस नई SUV को भारतीय बाजार में टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

Hyundai Creta N Line 2024 Features

इस नई Hyundai Creta N Line 2024 के फीचर्स की बात करे तो इसमें 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंटेशन डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन AC, वायरलेस फोन चार्जिंग और हवादार फ्रंट सीट फीचर्स देखने को मिलेगा। साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस ड्राइवर एसिस्टैंस सिस्टम (ADAS) के साथ आने वाली हैं।

Engine Displacement 1482 cc
No. of Cylinders 4
Body Type SUV
Price 16 लाख रुपए से लेकर 19 लाख रुपए तक के बीच हो सकती है।

Hyundai Creta N Line 2024 Engine

वहीं इस बार की Hyundai Creta N Line 2024 के इंजन के बारे में बताए तो इसकी खुल कर जानकारी नही मिली हैं। वैसे बताया जा रहा की इसमें 1482 cc, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। जो की 158 Bhp पावर और 253 Nm टार्क पिक जनरेट करता है। साथ ही यह 6 स्पीड मैनुअल और DCT यूनिट के साथ जुड़ा होगा।

Screenshot 2024 02 21 15 19 07 88 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Hyundai Creta N Line 2024 Exterior and Interior

इसकी टेस्टिंग करते हुए कुछ तस्वीर आया जिससे इसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में पता चला है। जो की Hyundai Creta N Line 2024 में लाल स्कर्ट और लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ बड़ा 18-इंच एन लाइन-विशिष्ट मिश्र धातु पहियों दिखने वाला हैं। साथ ही इस एसयूवी के बाहर के हिस्से में ‘एन लाइन’ बैज की भी उम्मीद हो सकती है। वही इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश होगा। इसमें सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के चारों ही तरफ डैशबोर्ड पर एक लाल हाइलाइट्स और गियर लीवर भी दिया है।

Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date in india

यह नई Hyundai Creta की एसयूवी बहुत ही अलग लुक्स के साथ पेश होने वाली हैं। वैसे हम Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date in india की बात करे तो इसकी लॉन्चिंग की कोई भी जानकारी अभी तक नही मिल पाई हैं। लेकिन कुछ खबरो के मुताबिक इसे इस ही साल 2024 के अप्रैल महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता हैं।

Screenshot 2024 02 21 15 19 21 69 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Hyundai Creta N Line 2024 Price in india

वही अगर हम Hyundai Creta N Line 2024 Price in india की बात करे तो अभी तक से हुंडई की तरफ से इसकी कीमत की कोई सूचना बाहर नहीं निकली हैं। वैसे उम्मीद किया जा रहा हैं की इसका एक्स शोरूम कीमत लगभग 16 लाख रुपए से लेकर 19 लाख रुपए तक के बीच हो सकती है। साथ ही यह कार 5 सीटर वाली कार होने वाला हैं। जो की एक फैमिली के लिए बहुत ही काफी होगी।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..

और भी पढे…

Maruti Grand Vitara की इस नई मॉडल करेगी धमाल, कम दाम के साथ इतनी बेहतरीन फीचर्स, जानिए कब होगा लॉन्च…

2024 Renault Duster यह नई जनरेशन कार करेगी बवाल, बहुत ही कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आ रही है, जाने…

Tata Harrier EV गजब के एडवांस फीचर्स के साथ आ रही हैं 500km के रेंज के साथ करेगी सबका काम तमाम…

 

Leave a Comment