Kawasaki Verseys X-300: इस साल नई कार के साथ साथ बाइक की भी कतार लगने वाली हैं। अभी हाल ही में एक बड़ी खबर मिली हैं की Kawasaki Verseys X-300 अब भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। आपको बता दे की यह स्पोर्ट्स बाइक पूरे इंटरनेशनल बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं। अब इसे कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में इसकी परीक्षण करते हुए ये नजर आ गई जिससे पता चलता हैं की अब यह लॉन्च होने के लिए तैयार हो गई है।
इस Kawasaki Verseys X-300 को परीक्षण करते हुए देखा गया हैं। यह स्पोर्ट्स बाइक सबसे ज्यादा अपने आराम दायक सीट्स के लिए प्रसिद्ध हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की यह बाइक ऑफ रोड के लिए एक बेहतरीन प्रदर्शन देगी। साथ ही इस बार की डिजाइन सबसे अलग हो सकती हैं। ऐसे में Kawasaki Verseys X-300 एक एडवेंचर्स बाइक में से एक है। जो की अब जल्द ही भारतीय बाजार में कंपनी इसे लॉन्च कर सकता हैं। इसकी कीमत भी अच्छी खासी होने वाली हैं। इस बाइक की पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं पढ़े–
Kawasaki Verseys X-300 Design and Features
हम इस Kawasaki Verseys X-300 के डिजाइन और फीचर्स को लेकर बात करे तो इसमें ऊपर की पारदर्शी वाइज़र के साथ एक सिंगल पॉड हेडलाइट देखने को मिलता है। वही इसमें लंबे टैंक एक्सटेंशन भी दी गई हैं जो की इसकी मजबूत अपील को और भी ज्यादा बढ़ाते हुए रेडिएटर गार्ड को कवर करती हैं। साथ ही इसके फीचर्स में बेहतर सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर देखने को मिलेगा।
Kawasaki Verseys X-300 Engine
इसके इंजन के बारे में बताए तो Kawasaki Verseys X-300 में 296cc, पैरेलल-ट्विन मोटर का इस्तमाल किया गया है। जो की 39 Bhp पावर और 26.1 Nm टार्क जनरेट करता हैं। साथ ही यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होने वाला हैं। यह खतरनाक बाइक 29.86 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा करती हैं। ऐसे में इस बाइक का टॉप स्पीड भी 60 किमी प्रति घंटा हो सकता हैं।
Kawasaki Verseys X-300 Suspension and Breakers
इस Kawasaki Verseys X-300 बाइक में बेहतरीन सस्पेंशन और ब्रेकर्स देखने को मिलने वाला हैं। इसके फ्रंट में सिंगल-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन, स्टेप-अप सैडल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट की सुविधा मिलेगी। वही इसके सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक से सुसज्जित किया गया है। इसमें विश्वसनीय ब्रेकिंग पावर के देने के लिए इसमें ट्यूब टायरों में लिपटे स्पोक व्हील्स पर आगे और पीछे दोनो ही तरफ डिस्क ब्रेक भी लगाए गए हैं।
Kawasaki Verseys X-300 Price in india
अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी इस Kawasaki Verseys X-300 की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन बताया जा रहा हैं की इसकी एक्स शोरूम की कीमत लगभग 4.80 लाख रुपए से लेकर 5.20 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं।
Kawasaki Verseys X-300 Launch Date and Competion
यह बाइक लॉन्च के बारे में बताए तो इसकी भी अभी तक से कोई सूचना नही मिली हैं की कंपनी इसे कब तक लॉन्च करेगी। कुछ खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है की इस कावासाकी वर्सेज X–300 को इस साल मार्च महीने तक कभी भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जायेगा। साथ ही Kawasaki Verseys X-300 बाइक का मुकाबला KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan जैसे बाइक से होगा।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..
और भी पढे…
Maruti Dzire लेने का सुनहरा मौका हैं, केवल 14,697 हजार रूपए में, जानिए फीचर्स और इंजन…