Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार थार जैसे को उठा फेंक देगी। लॉन्च होते ही यह करेगी सभी के दिलो पर राज…

AKASH
5 Min Read
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid: मारुति सुजुकी अपने एक से एक गजब के फीचर्स वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं। ग्राहकों का सबसे पहला पसंद मारुति सुजुकी की गाड़ी होती हैं। ऐसे हाल ही में जापानी ऑटोमेकर मारुति कंपनी ने अपनी नई Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार को इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो 2024 में इसका खुलासा कर दिया है। साथ ही यह नई वेरियंट्स MVP में स्पोर्टी डिजाइन और अपडेट माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आयेगी।

यह नई Suzuki Ertiga Cruise Hybrid में एक नई डिजाइन देखने को मिलने वाला हैं। इसी के साथ इसमें आपके लिए एक बड़ा बैटरी पैक भी शामिल किया गया है। इसमें दो अलग अलग रंग पेश किए गए हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा हैं की इस बार की सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड कार एक स्पोर्टियर डिजाइन में लॉन्च की गई हैं। इसकी शुरुवात की कीमत लगभग 15.3 लाख रुपए से होगी। जो की इसका कैजुअल ट्रांसमिशन विकल्प की कीमत हैं। साथ ही इस कार को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। इस Suzuki Ertiga Cruise Hybrid की सारी जानकारी नीचे बताई गई हैं इसे पढ़े–

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid New Design

इस नई सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड अपने स्पोर्टियर लुक्स के साथ पेश होगी। साथ ही इसका डिजाइन भी बहुत ही बेहतरीन तरह से किया गया है। इसमें आपको स्पोर्टी फ्रंट और रियर फ्रंट, रियर अपर स्पॉइलर, साइड बॉडी डिकल और LED DRL’s देखने को मिलने वाला हैं।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Features

हम इस नई कार सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड के फीचर्स की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर्स मिलने वाला हैं। जिसमे 15 इंच ऑयल व्हील, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्सिंग पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ISOFIX एंकर सीट्स, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य सुविधा फीचर्स देखने को मिलने वाला हैं।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Engine

वहीं सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड कार इसकी इंजन के बारे में बताए तो इसमें आपको 1.5 लीटर K15B, 4 सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा। जो की 103 bhp पावर और 137 Nm टार्क जनरेट करती हैं। इसी के साथ यह 10AH बैटरी पैक के साथ पेश होगी। वैसे कंपनी इसके बैटरी पैक के लिए लगभग 8 साल तक की गारंटी भी दे रही हैं।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Mileage and Colour

इस सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड कार 20.3 से लेकर 20.51 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती हैं। वही दूसरी ओर यह CNG विकल्प में 26.11 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा किया है। इसका बुटस्पेस कैपिसिटी भी लगभग 209 लीटर तक मिलने की संभावना है। साथ ही कंपनी इसे दो रंग के ऑप्शन में उपलब्ध करेगी। जिसमे एक Pearl White के साथ Cool Black dual Tone और Cool Black रंग होंगे।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Launch Date in india

अगर हम सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड कार के लॉन्चिंग की बात करे तो अभी तक से कंपनी ने इसकी जानकारी अभी तक नहीं बताई हैं की इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा। लेकिन उम्मीद लगाया जा रहा हैं इस इस ही साल में जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता हैं। साथ ही यह इंडोनेशिया शहर में लॉन्च कर दी गई हैं।

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price in india

ऐसे में हम इसकी कीमत के बारे में बात करे तो सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड कार को इंडोनेशिया शहर में बहुत से रंगो के साथ लॉन्च कर दिया गया हैं। इसको इंडोनेशिया करेंसी में मैनुअल ट्रांसमिशन में 288 मिलियन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 301 मिलियन की कीमत पर लॉन्च हुआ हैं। जो की भारतीय कीमत के मुताबिक 15.3 लाख रुपए और 16 लाख रुपए तक हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..

और भी पढे…

Hyundai Verna को आप बस 27,118 हजार रूपए की कीमत पर ला सकते हैं अपने घर, इतनी बेहतरीन फीचर्स के साथ जानिए…

Hyundai Alcazar Facelift जैसा कार न कभी देखा होगा न कभी सोचा होगा, खरनाक डिजाइन के साथ जल्द होगी लॉन्च…

 

Share this Article
Leave a comment