Hyundai Alcazar Facelift जैसा कार न कभी देखा होगा न कभी सोचा होगा, खरनाक डिजाइन के साथ जल्द होगी लॉन्च…

Hyundai Alcazar Facelift: साउथ कोरियन ह्यूंडौ कंपनी अपनी एक से एक स्टाइलिश कार के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस हैं। यह अपनी गजब के फीचर्स साथ खतरनाक एसयूवी को लॉन्च करती हैं। एक खबरों के मुताबिक बताया जा रहा हैं की हुंडई कंपनी जल्द ही एक नई एसयूवी Hyundai Alcazar Facelift कार को लॉन्च करने के लिए तैयार हो चुकी हैं। इसकी कोई भी जानकारी कंपनी के द्वारा बाहर नही आई हैं।

ऐसे में यह नई Hyundai Alcazar Facelift एक बेहतरीन एसयूवी कार होने वाली हैं जिसमे आपको इस बार एक से एक बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही कहा जा रहा हैं की इसे एक गजब की नई डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। यह कार आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली हैं। नई जेनरेशन की तरह इसमें बहुत से खुबिया मिलेगी। वैसे इसको जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। जो की मई से जुलाई महीने तक में की जायेगी। इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई हैं उसे पढ़ें –

Hyundai Alcazar Facelift Exterior Design

इस नई Hyundai Alcazar Facelift के एक्सटीरियर डिजाइन में एक बोल्डर, अधिक प्रीमियम मौजूदगी के साथ फ्रंट और रियर फेसिअस में अद्वितीय स्पर्श के साथ, पुन: डिज़ाइन किया गया बंपर, ग्रिल, हेडलैंप, टेललाइट्स और मिश्र धातु के साथ पहिये भी शामिल हैं। इस अल्कज़ार फेसलिफ्ट को उसकी समग्र अपील को ताज़ा करते हुए दृश्यमान रूप से अलग बनाए रखने वाला हैं।

1120x600 2 gallery

Hyundai Alcazar Facelift Features

हम इसके फीचर्स की बात करे तो Hyundai Alcazar Facelift में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस एप्पल कारप्ले साथ एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, पैनारोमिक सनरूफ, बहुत से एयरबैग्स, ABS, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीट जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलने वाला हैं।

Engine 1499cc
BodyStyle SUV
Price लगभग 17 लाख रुपए से लेकर 22 लाख रुपए के बीच हो सकती हैं

Hyundai Alcazar Facelift Engine

इस बार की Hyundai Alcazar Facelift में पिछले साल की मॉडल के तरफ इसमें 1499cc साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध होगी। जो की पेट्रोल वेरिएंट में 157Bhp पावर और 258Nm टार्क जनरेट करता हैं। साथ ही डीजल इंजन में 113Bhp पावर और 250Nm टार्क उत्पन करती हैं।

544x360 highlight

Hyundai Alcazar Facelift Launch Date in india

वहीं Hyundai Alcazar Facelift कार की लॉन्चिंग की बात करे तो कंपनी ने अभी तक से इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया जा रहा हैं की इस कार को कंपनी इस साल में मिड महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता हैं। यह एसयूवी 7 सीटर वाली कार होने वाली हैं।

Hyundai Alcazar small PC 512x340 8 r

Hyundai Alcazar Facelift Price and Competion

Hyundai Alcazar Facelift की कीमत के बारे में बताए तो इसकी भी कोई सूचना बाहर नहीं आ पाई हैं की इसे कितनी कीमत पर लॉन्च की जा सकती हैं। वैसे अनुमान लगाया जा रहा हैं की इसकी एक्स शोरूम की कीमत लगभग 17 लाख रुपए से लेकर 22 लाख रुपए के बीच हो सकती हैं। साथ ही Hyundai Alcazar Facelift का मुकाबला Tata Harrier और Tata Safari जैसे कार से होगा।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..

यहा और भी पढे…

Tata Nexon EV ने पेश किया है नई Dark Edition बहुत से वेरिएंट्स और फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी, देखे…

गजब के फीचर्स साथ घर ले जा सकते हैं Honda Elevate को बस 26,633 रूपए में..

बस 9,442 हजार रुपए में घर ला सकते हैं Maruti Suzuki S Presso, छोटा पैक बड़ा धमाका के साथ…

Maruti Ertiga को लेना हुआ और भी आसान, दमदार इंजन और फीचर्स वाली यह कार को बस 19,296 हजार रुपए में घर ला सकते है..

Leave a Comment