Revolt RV400: हमारे भारत देश में ग्राहकों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। खासकर की इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटरों का। ऐसे में कंपनी इनके डिमांड को पूरा करने के लिए एक से एक इलेक्ट्रिक वर्जन बनने में लगी हुई है। ऐसे बहुत से इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च भी किया गया है। जिसमे एक Revolt RV400 बाइक भी हैं। जिसको पिछले साल कंपनी ने पेश किया था। जिसको ग्राहजो के द्वारा बहुत ही अच्छी रिस्पॉन्स मिली थी। इसके फीचर्स और डिजाइन काफी अच्छी दी गई हैं। इस बाइक को आराम से आप कम कीमत में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। जिसके लिए आपको यह आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा इसमें इस बाइक की पूरी जानकारी बताई गई हैं।
Revolt RV400 Price in india
Revolt RV400 को कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट्स के साथ पेश किया था। साथ ही Mist Grey, Cosmic Black, Lighting Yellow, India Blue, Eclipse Red और Stealth Black के 6 रंगो के ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई थी। वही इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.34 लाख रुपए से लेकर 1.39 लाख रुपए तक हैं।
Revolt RV400 EMI Plan
अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 को कम EMI प्लान पर आराम से खरीदना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले 13,941 हजार रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद 3 साल तक 9.7% ब्याज दर के साथ हर महीने 4,029 हजार रूपए का किस्त जमा करना पड़ेगा। उसके बाद आप इस बेहतरीन बाइक का लुफ्त उठा सकते है।
आपको बस एक बात का ध्यान रखना होगा की यह जो ईएमआई प्लान हैं वह आपके शहर में उपलब्ध की गई हैं या नही। जिसके लिए आपको इसकी सारी जानकारी अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम पर जाकर लेनी होगी।
Revolt RV400 Features
इस बाइक के फीचर्स में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 4G कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल है। इसमें राइडर्स रिवोल्ट ऐप का उपयोग करके आप आसानी से स्मार्टफोन को जोड़ सकते हैं। साथ ही रिवोल्ट ऐप में बहुत से चीजों के अलावा भी यात्रा इतिहास, बैटरी स्वास्थ्य, रिमेनिग रेंज और निकटतम स्वैप स्टेशन जैसी एक्सेस की पूरी जानकारी देता है। वही ही इसकी सुरक्षा के लिए रिवोल्ट ऐप के माध्यम से जियोफेंसिंग शामिल है। इसमें बिना चाबी के ऑपरेशन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसी चीजें भी मौजूद हैं। इस बाइक में एक आर्टिफिशियल इंजन नोट के साथ पेश की जाती है। जो की इस बाइक में स्पीकर के माध्यम से उत्पन्न होती है।
Revolt RV400 Power and Range
Revolt RV400 बाइक में एक 72V साथ 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित की गई है। जिसमे 15A सॉकेट का उपयोग करके आप लगभग इसे 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकती है। वही इसकी बैटरी को 3kW मोटर के साथ जोड़ा गया हैं। जो की 170 Nm पावर प्रदान करती है। ऐसे में इस बाइक को इको मोड में 150 किमी, सामान्य मोड में 100 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी तक का रेंज देती है। इसी के साथ ही यह 85 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति की दावा की गई है।
Revolt RV400 Suspension and Breakers
वही इस Revolt RV400 बाइक को एल्युमीनियम सबफ्रेम और स्विंगआर्म पर बनाया गया है। इसमें आगे की तरफ एक उल्टे फोर्क और पीछे एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक पर लटका हुआ है। वैसे इसके दोनों ही सिरों में 240 mm डिस्क ब्रेक और CBS से सुसज्जित किया गया है। साथ ही Revolt RV400 के आगे में 90-सेक्शन का टायर और पीछे में 120-सेक्शन का टायर लगाया गया है।
FAQ’S
Q1– Revolt RV400 की ईएमआई कीमत कितनी होगी?
Revolt RV400 बाइक की ईएमआई कीमत 4,029 हजार रुपए हैं। जिसके लिए 13,941 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और 3 साल तक 9.7% ब्याज दर जमा करना पड़ेगा।
Q2– Revolt RV400 बाइक की फीचर्स क्या क्या है?
इस बाइक के फीचर्स में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 4G कनेक्टिविटी, बैटरी स्वास्थ्य, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिमेनिग रेंज, राइडर्स रिवोल्ट ऐप से स्मार्टफोन कनेक्ट और निकटतम स्वैप स्टेशन फीचर्स उपलब्ध हैं।
Q3– Revolt RV400 की एक्स शोरूम कीमत कितनी है?
Revolt RV400 बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 1.34 लाख रुपए से लेकर 1.39 लाख रुपए के बीच तक में हैं। जो की आपको दो अलग वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई हैं।
और भी पढे..