Bullet पर आग लगा रही हैं KTM Duke 200 की दमदार बाइक, आराम से 6,503 हजार रूपए EMI पर ले जाए…

AKASH
5 Min Read
KTM Duke 200

KTM Duke 200: आज कल के सभी लड़कों की पहली पसंद स्पोर्ट्स बाइक हैं। जिसकी सबसे ज्यादा मांग और बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक में KTM Duke 200 बाइक हैं। जो अपने किलर डिजाइन से सभी लड़कों को अपना दीवाना बना देती हैं। इस बाइक को कंपनी ने एक वेरिएंट और दो अलग रंगो में उपलब्ध किया हैं। इसमें आपको सुविधा के लिए बेहतरीन फीचर्स और इंजन दिया गया है। आपको बता दें की अगर आप इस दमदार बाइक को एक साथ पेमेंट करके नहीं खरीद पा रहे हैं। तो आप इसे किस्त में भी खरीद कर घर ले जा सकते हैं। जिसके लिए आपको कुछ डाउन पेमेंट करना पड़ेगा। साथ ही आपके लिए खुशखबरी हैं की जल्द ही KTM Duke 200 का नई अपडेट वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। ऐसे में KTM Duke 200 बाइक की पूरी ही जानकारी हम आपको इसमें नीचे बताए हैं, जिसको जाकर पूरा पढ़े –

KTM Duke 200 Features

KTM Duke 200 बाइक में सुविधा में यह पूरी तरह से ही पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। एक घड़ी के साथ गति, इंजन आरपीएम, ईंधन स्तर, वास्तविक समय का माइलेज, औसत ईंधन खपत और औसत गति दिखाता है। वही यह हैलोजन हेडलैंप के साथ भी आती है। इसमें फेंग-टाइप एलईडी डीआरएल, एलईडी टर्न सिग्नल और एक एलईडी टेल लैंप भी मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KTM Duke 200 Engine

वही इस बाइक में पावर देने के लिए इसमें 200cc, सिंगल-इंजन, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन से संचालित हैं। जो की 10,000 rpm पर 25 Bhp पावर और 8,000 rpm पर 19.3 Nm का अधिकतम पीक टॉर्क उत्पन करता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इस बाइक में 33 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 13.4 लीटर हैं।

KTM Duke 200 Suspension and Breakers

KTM Duke 200 बाइक को ट्यूबलर स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। जो की इसके सामने की तरफ 43 mm यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ 10-स्टेप-प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक पर लटकाया हुआ है। वही इसकी ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में 300 mm डिस्क और पीछे में 230 mm डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में यह स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ पेश की गई है। यह बाइक में 17 इंच के मिश्रधातुओं पर चलाई जाती है, जो की इसके सामने पर 110-सेक्शन और पीछे की तरफ 150 mm ट्यूबलेस MRF टायर से लपेटा गया है।

KTM Duke 200 Price in india

इस गजब की KTM Duke 200 स्पोर्ट्स बाइक को कंपनी ने एक वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। साथ ही यह दो रंग के Dark Silver Metallic और Electric Orange में उपलब्ध हैं। वही इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.97 लाख रुपए तक हैं।

KTM Duke 200 EMI Plan

अगर आप इस स्पोर्ट्स KTM Duke 200 बाइक को किस्त में खरीदना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले 22,442 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद लगभग 3 साल तक के 9.7 प्रतिशत तक ब्याज दरों के साथ हर महीने ही 6,503 हजार रूपए का EMI जमा करवाना होगा। जिसके बाद आप आराम से इसका लुफ्त उठा सकते हैं।

आपको एक बात का ध्यान रखना पड़ेगा की यह जो ईएमआई प्लान हैं वह आपके शहर में उपलब्ध कराई गई है या नही। जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम पर जाकर इसकी पूरी जानकारी लेनी होगी।

FAQ’s 

Q1– केटीएम ड्यूक 200 में क्या क्या फीचर्स हैं?
केटीएम ड्यूक 200 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन आरपीएम, ईंधन स्तर और एलईडी टर्न सिग्नल जैसी फीचर्स हैं।

Q2–केटीएम ड्यूक 200 बाइक की ऑन रोड कीमत कितनी है?
इस स्पोर्ट्स बाइक की ऑन रोड कीमत 1.97 लाख रुपए हैं।

Q3–केटीएम ड्यूक 200 की ईएमआई कितनी है?
केटीएम ड्यूक 200 बाइक की ईएमआई 6,503 हजार रूपए हैं।

Q4– केटीएम ड्यूक 200 कितनी माइलेज देती हैं?
यह बाइक 33 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं।

और भी पढे….

Bajaj Chetak Electric Scooter को बना रही हैं सबको अपना दीवाना, केवल 4,347 हजार रूपए में ला सकते हैं, जानिए

Suzuki GSX-8S Launch Date in india जल्द मचाने आ रही हैं तबाही, सारी स्पोर्ट्स बाइक का करेगी खात्मा जानिए…

Share this Article
Leave a comment