Bajaj Pulsar F250 2024 लॉन्च करते मचा रखी है बवाल, 39 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ गजब के फीचर्स जानिए…

AKASH
5 Min Read
Bajaj Pulsar F250 2024

Bajaj Pulsar F250 2024: बजाज पल्सर एक बेहतरीन बाइक मे से एक है जो बहुत सालो से अपनी जगह बनाई हुई है। बजाज कंपनी ने इस साल में एक नई Bajaj Pulsar F250 बाइक को मई में लॉन्च किया गया है। यह बाइक में नई डिजाइन और आरामदायक सीट्स दिया हुआ हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सुविधा देखने को मिलता हैं। जिसके साथ 3 अलग अलग मोड्स भी दिए गए हैं। यह बाइक बहुत ही बेहतरी इंजन के साथ पेश किया गया है। साथ ही आपको बता दें की इस बाइक को आप ऑनलाइन बुक कर सकते है। Bajaj Pulsar F250 2024 स्पोर्ट्स बाइक की पूरी जानकारी नीचे विस्तार में बताई गई हैं –

Bajaj Pulsar F250 2024 Features

Bajaj Pulsar F250 2024 बाइक के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में नई नई फीचर्स को एड किया है। इसमें ऑल डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डैश के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं। उसके साथ ही इसमें 3 अलग अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं – Rain, Road और Off Road

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bajaj Pulsar F250 2024 Engine

इस स्पोर्ट्स बाइक के इंजन में 249 cc, सिंगल सिलेंडर मोटर साथ दो वाल्व ऑयल कोल्ड दिए गए हैं। जो की 8,750 rpm पर 24 bhp पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm टार्क पीक उत्पन करती हैं। साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स साथ एसिस्ट और स्लीपर क्लच दिया है। यह बाइक 132 किमी प्रति घंटा की स्पीड देती हैं।

Bajaj Pulsar F250 2024 Breaking System

Bajaj Pulsar F250 एक स्पोर्ट्स बाइक में से हैं। जिसको इस बार 37 USD फॉर्क्स और वाइडर 140 सेक्शन रियर टायर के साथ पेश किया है। वही उसका ब्रेकिंग सिस्टम में सामने की तरफ 300 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 230 mm रोटर ब्रेक लगा हुआ हैं। इस बाइक का फ्यूल टैंक कैपिसिटी 14 लीटर हैं। साथ ही यह 39 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं।

Bajaj Pulsar F250 2024 Price in india

Bajaj Pulsar F250 को मई में लॉन्च किया गया है। वही इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जो की इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.51 लाख रुपए हैं। साथ ही यह न्यू ब्लैक रंग साथ रेड एंड व्हाइट ग्राफिक्स में उपलब्ध हैं।

Bajaj Pulsar F250 2024 Competition

Bajaj Pulsar F250 स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 और Suzuki Gixxer SF 250 जैसे बाइक से हुआ हैं।

FAQ’s

Q1- Bajaj Pulsar F250 2024 किस तरह की बाइक है?
Bajaj Pulsar F250 एक नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक में से हैं। जिसे स्पोर्ट्स बाइक भी बोलते हैं।

Q2- Bajaj Pulsar F250 बाइक की कितनी कीमत हैं?
बजाज पल्सर F250 स्पोर्ट्स बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपए हैं।

Q3- Bajaj Pulsar F250 में क्या क्या फीचर्स हैं?
बजाज पल्सर F250 बाइक में कॉल और एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 3 राइडिंग मोड्स जैसे सुविधा फीचर्स हैं।

Q4- Bajaj Pulsar F250 बाइक कितनी माइलेज देती हैं?
Bajaj Pulsar F250 बाइक 39 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती हैं।

 

और भी पढे….

KTM का कर रहा है खात्मा Royal Enfield Meteor 350, कड़क फीचर्स साथ 23,278 रुपए डाउन पेमेंट पर लाए घर….

Bullet पर आग लगा रही हैं KTM Duke 200 की दमदार बाइक, आराम से 6,503 हजार रूपए EMI पर ले जाए…

TVS Apache RTR 160 बाइक को मात्र 4,175 की किस्त पर ले जाए अपने घर, दमदार फीचर्स होंगी मौजूद…

Suzuki GSX-8S Launch Date in india जल्द मचाने आ रही हैं तबाही, सारी स्पोर्ट्स बाइक का करेगी खात्मा जानिए…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Share this Article
Leave a comment