150 Km की रेंज के साथ जल्द आने वाली हैं Honda Activa Electric, दमदार बैटरी साथ जानिए इसकी कीमत…

AKASH
4 Min Read
Honda Activa Electric

Honda Activa Electric Launch Date in india: आजकल लोगो की जिस तरह से डिमांड बढ़ते जा रहे हैं उस तरह से कंपनिया उनकी डिमांड को पूरी करती हुई जा रही हैं। अब बाइक की जगह पर स्कूटी ने ग्राहकों की दिल में अपनी जगह अच्छे से बना ली है। कंपनी एक से एक स्कूटी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। स्कूटी में सबसे ज्यादा बिकने वाली Activa हैं जो हर ग्राहकों की पसंद हैं। हाल ही में खबर आई हैं की honda कंपनी जल्द ही Honda Activa Electric स्कूटी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसमे गजब की डिजाइन साथ बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा। इस Activa Electric स्कूटी की पूरी जानकारी नीचे विस्तार में बताई गई हैं –

Honda Activa Electric Features

Activa Electric स्कूटी की फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, हायर टचस्क्रीन डिसप्ले, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टॉचमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, हैडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda Activa Electric Battery and Range

Activa Electric स्कूटी के बैटरी लाइफ की बात करे तो यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटी में से हैं। इसमें 2 बैटरी पैक के साथ पेश की जायेगी जो की दमदार bhp पावर और Nm टार्क को भी उत्पन करेगी। इसमें चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया हैं। वही इसके रेंज की बारे में बताए तो यह सिंगल चार्ज में लगभग 150 किमी प्रति रेंज देगी साथ ही कंपनी ने दावा किया की यह 180 किमी प्रति रेंज भी देने वाली हैं।
इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।

Honda Activa Electric Suspension and Breaker

Activa Electric एक हाई टेक न्यू जेनरेशन वाली स्कूटी हैं। तो इसमें 2 व्हील पर बहुत ही शक्तिशाली और मजबूत ब्रेक्स देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक लगे होंगे। वही दूसरी ओर सामने की तरफ टेलीसोपिक शोक अब्जॉर्बर और पीछे की ओर सिंगल शोक अब्जॉर्बर दिए गए है।

Honda Activa Electric Launch Date in india

Honda Activa Electric Launch Date in india के बारे में बताए तो कंपनी ने खुलकर के इसकी पूरी जानकारी बाहर नहीं बताई है। लेकिन बताया जा रहा हैं की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को अगले 2025 के होली तक इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जायेगा। साथ ही यह स्कूटी जोरोतोडो से बन रही है।

Honda Activa Electric Price in india

Honda Activa Electric Price in india की बात करे तो यह स्कूटी बाकी स्कूटी के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती हैं। खबरों के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की एक्स शोरूम की कीमत 1.20 लाख रुपए से लेकर 1.30 लाख रुपए तक के बीच हो सकता हैं।

 

FAQ’s 

Q1– Honda Activa Electric स्कूटी कब होगी लॉन्च?
Activa Electric स्कूटी अगले साल 2025 तक लॉन्च होगी।

Q2– Honda Activa Electric स्कूटी में कितने बैटरी पैक मिलेंगे?
Activa Electric स्कूटी में लगभग 2 बैटरी पैक मिलेगा।

Q3– Honda Activa Electric स्कूटी कितनी रेंज देने का दावा की है?
Activa Electric स्कूटी 180 किमी प्रति रेंज देने का दावा करती है।

Q4– Honda Activa Electric स्कूटी की कीमत कितनी होगी?
Activa Electric की एक्स शोरूम की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपए से लेकर 1.30 तक हो सकती हैं।

 

और भी पढे…

Bajaj Chetak Electric Scooter को बना रही हैं सबको अपना दीवाना, केवल 4,347 हजार रूपए में ला सकते हैं, जानिए

Activa को उठा फेका यहां से बाहर Honda Stylo 160 ने दमदार बैटरी और स्टाइलिश लुक्स से कर रही सबको दीवाना, जानिए

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Share this Article
Leave a comment