Royal Enfield Bear 650 की स्टाइलिश लुक्स पर ग्राहक हुए दीवाने, कीमत देखते हो जाएंगे आप शॉक्ड…

AKASH
5 Min Read
Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650: रॉयल एनफील्ड एक ऐसी कंपनी है। जिसकी बाइक पर हर एक इंसान दीवाना है इसके हर स्टाइल और फीचर्स में आपको एक से एक अपडेट देखने को मिलते हैं। हाल ही में रॉयल एनफील्ड को लेकर कंपनी ने फिर एक बार नई Royal Enfield Bear 650 बाइक को सभी के सामने EMICA के शो में 5 नवंबर को सभी के सामने पेश कर दिया गया हैं। जिसके बाद से इसके फीचर्स, सस्पेंशन और इंजन की सारी जानकारी सामने बाहर आ चुकी हैं। इसकी डिजाइन और लुक्स ने सभी को दीवाना बना दिया है। खबरों के मुताबिक यह बाइक को जल्द ही अब भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआत की कीमत 3.50 लाख रुपए से शुरू हैं और साथ ही यह 5 रंगो में उपलब्ध की गई है। इस Royal Enfield Bear 650 की सारी जानकारी नीचे बताई गई हैं –

Royal Enfield Bear 650 Suspension and Breaker

इस नई और दमदार बाइक के सस्पेंशन के बारे मे बात करें तो इसमें यूसडी फ्रंट फॉर्क्स के साथ कन्वेंशनल रियर स्प्रिंग का इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही यह आगे और पीछे दोनो ही तरफ में सिंगल डिस्क ब्रेक लगा हुआ हैं। जो कि ड्यूल चैनल एबीएस के साथ पेश की गई हैं। जिसके साथ इसमें सामने की तरफ 19 इंच की और पीछे की ओर 17 इंच की MRF’s नायलोर टायर्स लगे हुए दिखने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Royal Enfield Bear 650 Features

Royal Enfield Bear 650 एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक में से हैं। वही इसकी फीचर्स के बारे में बताए तो इसमें प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलता हैं। जैसे फुल कलर टफ्टी स्क्रीन साथ ब्लूटूथ इंटरगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन कनेक्टिविटी, सिंगल पोल कंसोल और शोवा यूएसडी फॉर्क्स होंगे।

Royal Enfield Bear 650 Engine

Royal Enfield Bear 650 बाइक में 650 cc, पैरलल ट्विन मोटर इंजन के साथ संचालित किया गया हैं। जो 47 bhp पावर और 57 Nm टार्क पीक को उत्पन करता हैं। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होगा। ऐसे में दावा किया जा रहा हैं कि यह बाइक 25 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा करती हैं।

Royal Enfield Bear 650 Colour

Royal Enfield Bear 650 बाइक को कंपनी ने 55 अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया है। जिसमें Petrol Green, Golden Shawdow, Two Four Nine, Broadwalk white और Wild Honey रंग देखने को मिलता हैं।

Royal Enfield Bear 650 Price in india

Royal Enfield Bear 650 बाइक को सभी के सामने पेश कर दिया गया हैं। लेकिन अब लोगों में उसकी कीमत की उत्साह बढ़ चुकी हैं वहीं कीमत के बारे में आपको बता दे तो यह बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 3.50 लाख रुपए से लेकर 3.80 लाख रुपए तक के बीच में हैं। साथ ही यह बाइक himalyan जैसे बाईकों को टक्कर दे सकती हैं।

इस बाइक को कंपनी जल्द लॉन्च करेगी जिसके बाद से ही यह स्पोर्ट्स बाइक को बुकिंग के लिए भी उसी दिन से शुरू कर दिया जाएगा। फिर उसके बाद से आप सभी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर के खरीद सकेंगे।

FAQ’s

Q1- Royal Enfield Bear 650 की कितनी कीमत हैं?
Bear 650 स्पोर्ट्स बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 3.50 लाख रुपए है।

Q2- Royal Enfield Bear 650 को कितने रंगो में पेश किया गया हैं?
Bear 650 बाइक को कंपनी ने 5 अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया है।

Q3- Royal Enfield Bear 650 बाइक में कौन से ब्रेक्स लगे होंगे?
Bear 650 बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं।

 

यह भी पढे….

KTM जैसे बाइक की हवा टाइट करने आ रही Yamaha XRS 155 की दमदार बाइक, एडवांस फीचर्स साथ जानिए इसकी कीमत…

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ कर दी Ola Roadster ने, गजब की डिजाइन साथ दमदार इंजन से एक रही सबको पागल, जानिए कीमत…

KTM जैसे बाइक की छक्के छुड़ा डाली Jawa Bobber FJ, दमदार फीचर्स और खतरनाक लुक्स से सभी हुए दीवाने…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Share this Article
Leave a comment