Bajaj Pulsar N150: बजाज बहुत ही फेमस हैं अपने बाइक के लिए जिसमे एक से एक बाइक के साथ दमदार इंजन में पेश करती हैं। वही एक नई Bajaj Pulsar N150 बाइक को इस ही साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलता हैं। साथ ही यह एक वेरिएंट के साथ दो अलग अलग रंगो के साथ पेश की गई थी। यह बहुत ही पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इस बाइक को ग्राहकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है। इसको आप ऑनलाइन बुकिंग के साथ अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम में भी जाकर आराम से खरीद सकते हैं। वैसे इस Bajaj Pulsar N150 बाइक की पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं –
पढ़िए Bajaj Pulsar N150 का फीचर्स
इस bajaj Pulsar N150 बाइक को बेहतरीन लुक्स के साथ पेश किया गया था। जिसके फीचर्स में आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्विचगियर और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। वही इसमें एक बजाज राइड कनेक्ट एप देखने को मिलेगा।
पढ़िए Bajaj Pulsar N150 का Engine
Pulsar N150 पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी। इस बाइक में 149.68 cc सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 14.5 bhp पावर और 13.5 Nm टार्क पीक उत्पन करती है। साथ ही इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। यह 48 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
पढ़िए Bajaj Pulsar N150 का सस्पेंशन और ब्रेक्स
वैसे बजाज पल्सर N150 बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन लगा हुआ मिलेगा। जिसके साथ ही इसके ब्रेक्स में भी आपको आगे की ओर 260 mm डिस्क और पीछे की ओर 130 mm ड्रम ब्रेक लगा हुआ हैं। साथ ही यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ पेश की गई हैं।
Bajaj Pulsar N150 |
highlights |
Displacement | 149.68 cc |
Mileage | 48 |
Odometer | Digital |
पढ़िए Bajaj Pulsar N150 Price in india
Bajaj Pulsar N150 बाइक को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट साथ 2 अलग अलग रंगो के साथ पेश किया था। वही इसकी कीमत के बारे में बताए तो इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1.26 लाख रुपए हैं। इसको अपने डीलरशिप शोरूम में जाकर खरीद सकते है।
FAQ’s
Q1- Bajaj Pulsar N150 बाइक कितने रंग में उपलब्ध हैं?
यह Pearl Metallic White और Ebony Black रंग में उपलब्ध हैं।
Q2- Bajaj Pulsar N150 बाइक कितनी माइलेज देती हैं?
बजाज पल्सर N150 बाइक में 48 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलती हैं।
Q3- Bajaj Pulsar N150 बाइक की कीमत कितनी हैं?
Pulsar N150 बाइक की ऑन रोड कीमत 1.26 लाख रुपए है।
यह भी पढे…..
Audi को उठा फेका इस Kia EV9 कार, 500km रेंज में दे रही इतनी सारी एडवांस फीचर्स, जानिए इसकी कीमत…
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद….