Ather Rizta Price in india: सभी कंपनी अपनी एक से एक स्कूटर को लॉन्च करती हैं। ऐसे में एक स्कूटर Ather Rizta भी जिसको कंपनी जल्द ही इस साल लॉन्च किया था। इस स्कूटर में 3 वेरियंट के ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसके साथ में 7 अलग रंग भी उपलब्ध किया गया हैं। यह स्कूटर एक बेहतरीन स्कूटर में से जो की लॉन्च होने बाद एक दम से ग्राहकों में अपनी अच्छी जगह बना ली है। वही इस बाइक में 2 बैटरी पैक दिया गया हैं। इस स्कूटर को स्टाइलिश डिजाइन के साथ साथ दमदार रेंज के साथ पेश किया गया था। वही Ather Rizta स्कूटर की सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया हैं उसे जाकर पढ़ें –
Hero Xoom 110 को मात्र 2,722 हजार की किस्त पर ला सकते हैं घर, गजब की फीचर्स साथ दमदार इंजन…
पढ़िए Ather Rizta स्कूटर की फीचर्स
Rizta स्कूटर के फीचर्स में S वेरिएंट में 7 इंच LCD स्क्रीन और Z वेरिएंट में फुल कलर टफ्टी कंसोल, गूगल मैप्स नेविगेशन फीचर्स दिया गया हैं। जिसके साथ में रिवर्स मोड, हिल होल्ड एसिस्ट, स्मार्ट इको मोड, फॉल सेफ, फोल्डेबल पिलिन फुटरेस्टस, स्पेशियस फ्लोरबोर्डस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लार्जर पिलिन गर्भ रेल्स, इंट्रीग्रेटेड वॉट्सएप और एलेक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Royal Enfield Bear 650 की स्टाइलिश लुक्स पर ग्राहक हुए दीवाने, कीमत देखते हो जाएंगे आप शॉक्ड…
पढ़िए Ather Rizta स्कूटर की बैटरी और रेंज
इस Rizta स्कूटर के बैटरी की बात करे तो इसकी S वेरिएंट में 2.9kWh बैटरी पैक दी गई हैं जो की 105 किमी प्रति रेंज देती हैं। साथ ही इसकी Z वेरिएंट में 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक उपलब्ध हैं। जो की 125 किमी प्रति रेंज देती हैं। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है।
पढ़िए Ather Rizta स्कूटर की ब्रेक्स
वैसे Ather Rizta स्कूटर के ब्रेक्स में आगे की ओर 200 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 130 mm ड्रम ब्रेक लगा हुआ हैं। साथ ही इसके सामने की तरफ पर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक लगा हुआ मिलेगा। वही कंपनी इस स्कूटी को 7 अलग रंग में उपलब्ध किया है।
Ather Rizta |
Specifications |
On Road Price | कीमत 1.10 लाख रुपए से लेकर 1.46 लाख रुपए तक है। |
Riding Range | 125 |
Charging Time (0-100%) | 8.3 hrs |
USB Charging Port | Yes |
पढ़िए Ather Rizta स्कूटर की कीमत
Rizta स्कूटर को 3 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया था। वही इसकी ऑन रोड की कीमत 1.10 लाख रुपए से लेकर 1.46 लाख रुपए तक है। वैसे इस स्कूटी को आप ऑनलाइन बुक कर के भी खरीद सकते हैं और अपने नजदीकी शोरूम में भी जाकर ले सकते हैं।
FAQ’s
Q1- Ather Rizta स्कूटर की टॉप वेरिएंट की कीमत कितनी हैं?
Ather Rizta स्कूटर की टॉप वेरिएंट कीमत 1.46 लाख रुपए है।
Q2- Ather Rizta स्कूटर में कितने वेरिएंट उपलब्ध हैं?
Rizta स्कूटर को 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
Q3- Ather Rizta स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी मिलती हैं?
Rizta स्कूटर में टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है।
यह भी पढे….
Honda को तगड़ी टक्कर दे रही हैं Bajaj की यह खतरनाक बाइक, 59.11 के माइलेज से चाटा डाली है सबका धूल…
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……