Hero Splendor+ XTEC 2.0 की इस वेरिंट्स ने कर डाला सबको पागल, 73 माइलेज पर दे रही डिजिटल फीचर्स जानिए..

AKASH
4 Min Read
Hero Splendor+ XTEC 2.0

Hero Splendor+ XTEC 2.0: यह साल सभी बाइकर्स के लिए बहुत ही दमदार था और होने वाली है। इस साल कंपनी ने बहुत से बेहतरीन और न्यू जेनरेशन बाइक को लॉन्च किया है। इन सभी बाइक में हीरो भी शामिल हैं जिसको लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इस साल ही hero Splendor बाइक को लॉन्च किया गया था। जिसमे से एक Hero Splendor+ XTEC 2.0 वेरिएंट बाइक भी है। इसमें गजब के फीचर्स और इंजन दिए गए हैं। यह 73 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ ही 3 अलग रंगो में उपलब्ध किया गया है। Hero Splendor+ XTEC 2.0 की सारी जानकारी नीचे बताई गई हैं –

Hero Splendor+ XTEC 2.0 की Feature

Hero Splendor+ XTEC 2.0 बाइक की फीचर्स की बात करे तो इसमें इंजन इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, DRLs, मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह एक कंप्यूटर बाइक भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bajaj Pulsar N150 बाइक लगा रही हैं आग, दमदार इंजन के साथ दे रही हैं गजब की फीचर्स जानिए कीमत…

Hero Splendor+ XTEC 2.0 की Engine

Splendor+ XTEC 2.0 बाइक में 97.2 cc इंजन से संचालित किया गया है। जो की 8.02 bhp पावर और 8.05 Nm टार्क उत्पन करता है। साथ ही यह 73 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं। इस बाइक को कंपनी ने 3 अलग अलग Gloss Black, Gloss Red और Matte Grey रंगो में उपलब्ध हैं।

Hero Splendor+ XTEC 2.0 की Breaker System

Splendor+ XTEC 2.0 बाइक की ब्रेक्स में आपको आगे की तरफ 130 mm ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ भी ड्रम ब्रेक लगा हुआ हैं। यह 2.0 वेरिएंट जिसके साथ ही कंपनी ने दो और अलग वेरिएंट में भी इसे पेश किया है। इसका टॉप स्पीड 87 किमी प्रति घंटा है।

Hero Splendor+ XTEC 2.0

Specifications

Engine 97.2 cc
Mileage 73 किमी प्रति लीटर तक माइलेज
Fuel Capacity 9.8 L

Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक से हट गया पर्दा, खतरनाक डिजाइन के साथ मिल रही हैं दमदार इंजन जानिए…

Hero Splendor+ XTEC 2.0 Price in india

Splendor+ XTEC 2.0 बाइक की कीमत के बारे में बताए तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 82,911 हजार रूपए हैं। इसकी सभी वेरिएंट की कीमत 73,911 हजार रूपए से लेकर 83,461 हजार रूपए तक के बीच हैं। इस बाइक ने honda shine और Bajaj Pulsar 125 जैसे बाइक को टक्कर दिया है।

 

FAQ’s

Q1– Hero Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत कितनी हैं?
Splendor+ XTEC 2.0 बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 82,911 हजार रूपए हैं।

Q2– Hero Splendor+ XTEC 2.0 बाइक कितना माइलेज देती हैं?
Splendor+ XTEC 2.0 बाइक 73 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती हैं।

Q3– Hero Splendor+ XTEC 2.0 बाइक का टॉप स्पीड कितना है?
Splendor+ XTEC 2.0 बाइक का टॉप स्पीड 87 किमी प्रति घंटा है।

Q4– Hero Splendor+ XTEC 2.0 बाइक मे कौन सा ब्रेक लगा हुआ हैं?
Splendor+ XTEC 2.0 बाइक में आगे और पीछे दोनो ही तरफ ड्रम ब्रेक लगा हुआ हैं।

 

आप ये भी पढ़ सकते है….

एक बार फिर अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है Yamaha RX 100, नए डिजाइन के साथ जल्द होगी लॉन्च जानिए…

Ather Rizta स्कूटर ने छेड़ डाला हैं कहर, लोग हुए इसके पीछे दीवाने, गजब के रेंज से छक्के छुड़ा रही हैं यह स्कूटर…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Share this Article
Leave a comment