Bajaj Pulsar NS400Z: आज के समय में बजाज भी बहुत ही फेमस बाइक में से जिसको हर कोई जनता है। बजाज कंपनी की एक Bajaj Pulsar NS400Z बाइक हैं। जिसको कंपनी ने गर्मियों की महीने में ही लॉन्च किया था। जिसकी बिक्री भी बहुत अच्छी खासी हुई थी। इस बाइक को आप अब आसानी से सस्ते और अच्छे किस्त पर खरीद सकते है। साथ ही यह बाइक बहुत ही दमदार और अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च की गई हैं। इसमें आपको बहुत से रंग उपलब्ध मिलेंगे। ऐसे में इस बाइक की सारी EMI Plan की जानकारी बताई गई हैं उसे पढ़े–
5,752 हजार की किस्त पर खरीद सकते हैं Yamaha R15 v4, गजब की फीचर्स साथ दे रही तगड़ी इंजन…
Bajaj Pulsar NS400Z Price in india
Bajaj Pulsar NS400Z बाइक बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश की गई थी। वही इसकी कीमत के बारे में बताए तो इसकी ऑन रोड कीमत 1.85 लाख रुपए हैं। यह एक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध हैं। जो कि Black, Grey, White और Black रंग में उपलब्ध होगी।
Bajaj Pulsar NS400Z EMI Plan
अगर आप बजाज पल्सर NS400Z बाइक को बिना फुल पेमेंट किए खरीदना है। तो आप इसको किस्त में खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले 22,538 हजार रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा और फिर 9.7 ब्याज दर के साथ 36 महीने तक 6,502 हजार रूपए का किस्त जमा करना होगा।
एक बड़ी सूचना आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि यह ईएमआई प्लान आपके नजदीकी डीलरशिप शोरूम में उपलब्ध होगा की नहीं। जिसके लिए आपको वहां जाकर पता करना होगा।
अब घर ले जाए सिर्फ और सिर्फ 16,000 रुपए मे Bajaj Pulsar N160, जानिए इस बाइक की पूरी जानकारी….
Bajaj Pulsar NS400Z Features
इस बाइक को बहुत ही अच्छे लुक्स के साथ कंपनी ने पेश किया था। जिसके फीचर्स में आपको ट्रेक्शन कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर , ब्राइटनेस कंट्रोल, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी साथ कॉल मैसेज अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्यूल चैनल एबीएस, LED लाइटिंग, फोन चार्जर पोर्ट, सिंगनल इंडिकेटर्स और क्लच लीवर फीचर्स हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z Engine
Bajaj Pulsar NS400Z बाइक में 373 cc सिंगल सिलेंडर इंजन इसमें दिया गया हैं। जिसमें 40 bhp और 35 Nm टार्क उत्पन करता हैं। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। साथ ही 34 किमी प्रति लीटर माइलेज भी देती हैं। जिसके साथ 154 किमी प्रति घंटे इसकी टॉप स्पीड है। इस बाइक में दोनों तरफ डबल डिस्क ब्रेक लगा हुआ हैं।
FAQ’s
Q1- Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?
इस बाइक की टॉप स्पीड 154 किमी प्रति घंटे है।
Q2- Bajaj Pulsar NS400Z कितने रंगो में उपलब्ध हैं?
यह बाइक 4 अलग अलग Red, Black, White और Grey रंगो में उपलब्ध हैं।
Q3- Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की डाउन पेमेंट कितनी हैं?
Pulsar NS400Z बाइक की डाउन पेमेंट 22,538 हजार रूपए हैं।
Q4- Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की ऑन रोड कीमत कितनी हैं?
Pulsar NS400Z बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपए हैं।
यह भी पढे…
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……