तगड़े नई फीचर्स के साथ पेश हो रही Kia Carens Facelift की दमदार कार जल्द होगी लॉन्च ये 7 सीटर वाली कार,जानिए…

Kia Carens Facelift Launch Date in india: इस साल एक से एक ख़बर बाहर आई है। अगले साल की तैयारी बहुत ही जोरो शोरो से चल रही है। सारी कारों की कंपनियां ने अपने कार को अगले साल लॉन्च करने की सोच रखी हैं। एक नई Kia Carens Facelift कार को जल्द ही एक साथ साउथ कोरिया और इंडिया में परीक्षण करने के लिए तैयार कर दिया गया हैं। इसे नई अपडेट वर्जन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें आपको बहुत से नई फीचर्स देखने को मिलेगा। साथ ही 3 इंजन विकल्प में दिए जाने की संभावना बताई जा रही हैं। यह 7 सीटर वाली कार हो सकती हैं। इस कार को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। इस Kia Carens Facelift कार की सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया हैं –

 

अच्छी अच्छी कार को Fail कर दिया ये Hyundai Alcazar Facelift कार, अपनी शानदार लुक्स साथ बनाया सबको दीवाना जानिए कीमत…

Kia Carens Facelift Features

Kia Carens Facelift कार के फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्रॉनिक वन टच फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स और वेंटेल्ड फ्रंट सीट फीचर्स देखने को मिलेगा। वही दूसरी ओर इसमें लेवल 1 का एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360 डिग्री कैमरा, पैनारोमिक सनरूफ, इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सुविधा फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Screenshot 2024 12 13 01 42 42 64 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Kia Carens Facelift Engine और Performance

Kia Carens Facelift की नई कार में 1497 cc इंजन से संचालित किया जाएगा। जिसमें आपको 3 इंजन विकल्प भी देखने को मिलता। जिसमें से एक नॉर्मल इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन साथ 115 bhp पावर और 144 Nm टार्क उत्पन करता है। साथ ही यह 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ होगा।

जल्द आ रही Fortuner को नीचे दबाने ये New Hyundai Palisade, शानदार लुक्स और दमदार इंजन के साथ जानिए…

Kia Carens Facelift Launch Date in india

Kia Carens Facelift Launch Date in india की बात करे तो कंपनी ने अभी इसकी कोई जानकारी बाहर नहीं आने दी है। लेकिन बताया जा रहा हैं कि इस कार की लॉन्चिंग अगले साल 2025 के मध्य महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। यह कार 7 सीटर वाली हैं।

IMG 1328

Kia Carens Facelift Price in india

Kia Carens Facelift कार की कीमत के बारे में बात करें तो खबरों के मुताबिक इस कार की कीमत थोड़ी महंगी होने वाली हैं। वही इसकी अनुमान लगाया गया हैं कि एक्स शोरूम की कीमत 11 लाख रुपए हो सकती हैं। साथ ही यह कार का मुकाबला Toyota Innova Crysta, Maruti Ertiga और Maruti XL6 जैसे कार से होगी।

किफायती कीमत और शानदार EMI पर खरीदे Maruti Suzuki Fronx कार, बहुत से अलग रंग साथ देगी 20.1 km माइलेज से उड़ा फेकेगी…

FAQ’s

Q1- kia Carens Facelift कार में क्या क्या फीचर्स होंगे?
Carens Facelift कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्रॉनिक वन टच फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा।

Q2- Kia Carens Facelift कार में कितनी इंजन देखने को मिलेगा?
इस Carens Facelift कार में 3 अलग अलग इंजन विकल्प दिए जाने वाले है।

Q3- kia Carens Facelift कार की कीमत कितनी होगी?
Carens Facelift कार की कीमत 11 लाख रुपए होगी।

 

यह भी पढे…

 

Luxury कार की सारी फीचर्स इस Tata Safari Facelift मे है, एक शानदार लूक और दमदार इंजन के साथ जानिए…

वाह रे वाह! Alto को पीछे कर दिया ये कार ले जाइए सिर्फ 7,918 में इस Hyundai Santro को, दमदार माइलेज के साथ…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Leave a Comment