Yamaha FZ-X Chrome Edition 2024: आप सभी के लिए एक बेहतरीन खुश खबरी आ गई हैं। अभी हाल ही में जापानी मोटरसाइकिल यामाहा ने 2024 के दिल्ली में हो रही भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपना एक नवीनतम FZ-X के स्टाइलिश क्रोम एडिशन का खुलासा किया है। इस नई बाइक को कंपनी ने दो नए रंगों में पेश किया है। जिसको आप सभी लोग जल्द ही इसे खरीद पाएंगे क्योंकि यह Yamaha FZ-X Chrome Edition बाइक को जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली हैं। जिसके बाद आप इस नई बाइक को कुछ ही दिनों के अंदर ही किसी भी यामाहा शोरूम में जाकर खरीद सकेंगे, क्योंकि की इसे यामाहा की शोरूम पर इसकी बुकिंग शुरू करवा दी जाएगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
Yamaha FZ-X Chrome Edition Exterior Design
इस Yamaha FZ-X Chrome Edition के एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में बताए तो यह एकीकृत DRL के साथ एक आकर्षित के हेडलाइट सेटअप के साथ एक नया फ्रंट देखने को मिलता है, जो की इस बाइक को और भी Ducati Scrambler की जैसी दिखाई देती हैं । साथ ही इस बाइक के फ्यूल टैंक पर भी गजब के रंग हैं जो काफी ही ज्यादा मस्कुलर दिख रही है। इस Yamaha FZ-X Chrome Edition की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 785mm और ऊंचाई 1115mm की हैं।
Yamaha FZ-X Chrome Edition Features
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें एक से एक गजब और सुविधा फीचर्स देखने को मिलेगा। जो की इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Y-कनेक्ट स्मार्टफोन एप्लिकेशन के साथ और भी ज्यादा फीचर्स शामिल किया गया हैं। वही इसमें डिस्प्ले कॉल, SMS और ईमेल अलर्ट, स्मार्टफोन ऐप फ्यूल की खपत की जानकारी, फॉल्ट नोटिफिकेशन फीचर्स हैं। इस नई मॉडल Yamaha FZ-X Chrome Edition में अतिरिक्त रूप से ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS और एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ मैकेनिज्म के पीछे की तरफ USB चार्जर के साथ ही पेश किया जाता है।
Yamaha FZ-X Chrome Edition Price in india | 1.37 लाख रुपए से लेकर 1.38 लाख रुपए तक |
Mileage | 45 kilometers per litre |
Displacement | 149 cc |
Yamaha FZ-X Chrome Edition Engine and Colour
इसमें पुरानी ही इंजन का उपयोग किया हैं। जिसमे 149 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। जो की 12.2 Bhp पावर और 13.6 Nm टार्क उत्पन करता हैं। साथ ही यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ हैं। यह Yamaha FZ-X Chrome Edition में 48 से 50 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा करती हैं। इस बाइक को कंपनी ने Full Chrome और Black Paint Scheme के 2 रंगो के ऑप्शन में उपलब्ध किया हैं।
Yamaha FZ-X Chrome Edition Breakers and Suspension
वैसे इस बाइक में 100/80 फ्रंट और 140/60 रियर टायर के साथ एक मजबूत 17-इंच के व्हील दिया गया हैं। साथ ही इसमें सामने की तरफ 282 mm और पीछे की तरफ 220 mm डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10 लीटर का हैं। Yamaha FZ-X Chrome Edition बाइक का मैक्सिमम स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।
Yamaha FZ-X Chrome Edition Price in india
अगर हम इस Yamaha FZ-X Chrome Edition Price in india की कीमत के बारे में बात करे तो इसे कंपनी ने दो रंग के साथ दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.37 लाख रुपए से लेकर 1.38 लाख रुपए तक की कीमत हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..
और भी पढे…
Suzuki V Storm 800DE की यह स्पोर्ट्स बाइक होगी सब पर भारी, जानिए जबरजस्त फीचर्स और कीमत के बारे में…
Honda Activa 125 जबरजस्त फीचर्स और इंजन के साथ बस 9,000 की कीमत पर ला सकते हैं घर…