मुसलमानों के Muharram मातमी जुलूस में छाया भगवा रंग , स्वामी जी का अंदाज देख मुस्लिम हुए दंग देखें वीडियो

Muharram : भारत के लखनऊ जिले में मुसलमानों का पवित्र त्यौहार यौम-ए-आशूरा मनाया गया ! इस्लाम में इसे काफी पवित्र दिन के तौर पर मनाया जाता है ! यह त्यौहार इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मोहर्रम की दसवीं तारीख को हर साल मनाया जाता है ! मुसलमान में यह त्यौहार शोक का दिन है ! क्योंकि इस दिन इस्लामी पैगंबर मोहम्मद के पोते और तीसरे शिया इमाम हुसैन अब अली की मौत का सामान करते हैं !

मुसलमान हुसैन के लिए शोक को उत्पीड़न के खिलाफ विरोध भगवान के लिए संघर्ष और परलोक में हुसैन की मध्यस्थता को सुरक्षित रखने के साधन के रूप में इस त्यौहार को देखा जाता है ! इस मौके पर इमामबाड़ा नाजिम साहब से कर्बला , तालकटोरा तक जुलूस निकाला गया ! इस जुलूस में कई अंजुमनों ने भाग लिया ! किसी भी जुलूस में भगवा पहने एक स्वामी जी भी नजर आए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ! वीडियो में स्वामी जी को कुछ ऐसे देखा जा रहा है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है !

भगवा रंग की चर्चा और Muharram में स्वामी जी की एंट्री

मुसलमान के बेहद पवित्र दिन जिन्हें वह काफी शोक का दिन मानते हुए जुलूस के तौर पर मानते हैं ! एक स्वामी जी ने भी इस जुलूस में हिस्सा लिया , स्वामी जी का नाम सारंग है ! मुसलमान के लिए मोहर्रम का मातमी जुलूस एक शोक मनाने वाले दिन के तौर पर मनाया जाता है ! इस दिन मुसलमान अपने शरीर पर काफी तीखी चीजों के साथ खुद को कष्ट देते हैं !

इसी जुलूस में स्वामी जी भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आए ! इस जुलूस में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए ! स्वामी सारंग जी ने भगवा कपड़े पहने हुए थे और माथे पर तिलक भी लगाया हुआ था ! लेकिन या अली और या हुसैन के नारे लगाते हुए इस जुलूस में नजर आ रहे हैं ! उन्होंने कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि के तौर पर अपना सर झुकाया ! जानकारी के अनुसार मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद भी इस पावन मौके पर जुलूस में मौजूद थे ! आपको बता दे कि स्वामी सारंग पिछले 10 सालों से मोहर्रम के जुलूस में शामिल होते आ रहे हैं ! Muharram

इस गांव ने लगाई ब्राह्मणों पर रोक, पकड़े जाने पर रखा दंड, जानें क्या है पूरा मामला…

क्यों मनाया जाता है यह Muharram

यह त्योहार मुसलमान के लिए काफी अहम माना जाता है ! मुसलमान इस तरह का जुलूस निकालकर अपना शोक व्यक्त करते हैं ! उन लोगों के लिए जो शहीद हुए ! इस दिन इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है ! और नौहाख्वानी और सीनाजनी कर्बला को श्रद्धांजलि दी जाती है ! वायरल हो रहे वीडियो में मुसलमानों के बीच स्वामी जी भी खुद को मुसलमानों के साथ लहूलोहान करते हुए दिखाई दे रहे हैं !

स्वामी सारंग ने दिए Muharram पर संदेश

मुसलमान के जालूस में शामिल होकर स्वामी जी ने खुद को भी काफी लहू लहान किया और उन्होंने कहा कर्बला एक विश्व व्यापी संदेश है ! इसका संदेश इमाम हुसैन ने अपनी शहादत से दिया ! जिसको पूरी दुनिया शांति के रूप में पसंद करती है ! इस जुलूस में स्वामी सारंग जी ने अपनी पीठ पर जंजीरें चलाई और अपने श्रद्धांजलि दी लखनऊ में मोहर्रम का यह जुलूस हर साल निकलता है ! इसमें बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही सामुदायिक लोग शामिल होते हैं , पिछले 10 सालों से स्वामी जी इस जुलूस में शामिल होते आ रहे हैं ! Muharram

 

 

 

 

Leave a Comment