12 साल बाद देवगुरु बृहस्पति हुए उदित, इन 3 राशियों की चमकी किस्मत

12 साल बाद देवगुरु बृहस्पति हुए उदित, इन 3 राशियों की चमकी किस्मत: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति (जुपिटर) 12 साल बाद पुनः उदित हो चुके हैं। 9 जुलाई 2025 को रात 10:50 बजे बृहस्पति ने मिथुन राशि में उदय लिया। इस खगोलीय घटना का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है।

12 साल बाद देवगुरु बृहस्पति हुए उदित

देवगुरु बृहस्पति के 12 साल बाद हुए उदय से राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिल रहा है, विशेष रूप से धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ माना जा रहा है।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए गुरु का उदय सातवें भाव में हुआ है, जिससे उनके विवाह, साझेदारी और व्यापार में सफलता के योग बन रहे हैं। रुके हुए कार्य अब तेजी से पूरे होंगे और धन-धान्य में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी और संतान से जुड़ी शुभ सूचना भी मिल सकती है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए गुरु की दृष्टि दशम, द्वादश और धन भाव पर पड़ रही है, जो नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाओं और नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए अनुकूल समय बना रही है। ऐसे जातकों को विदेशी कंपनियों या मल्टीनेशनल फर्मों से जुड़ने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं और कर्ज से राहत मिल सकती है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए गुरु पंचम भाव में उदित होकर नवम, एकादश और लग्न भाव को देख रहे हैं, जिससे शिक्षा, संतान, शेयर बाजार और लॉटरी से लाभ के संकेत मिल रहे हैं। विवाह में आ रही अड़चनें दूर होंगी, और अध्यात्म व धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। साथ ही पारिवारिक व्यापार में भी मुनाफे की संभावना बन रही है।

Leave a Comment