अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद देश-विदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस फैसले को लेकर जहां भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि वे अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ बढ़ाएंगे, और अब उन्होंने इस आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। भारत सरकार ने इस कदम को “अनुचित और एकतरफा” करार दिया है, जबकि विपक्षी दलों ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं।
नेहा सिंह राठौर का तीखा ट्वीट
लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “कमज़ोर” बताया और उनसे इस्तीफा देने की मांग की।
पहले ट्वीट में नेहा ने लिखा: “नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं।” #TarrifonIndia
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा: “डोनाल्ड ट्रम्प भारत पर टैरिफ नहीं बढ़ा रहा बल्कि भारत के सम्मान को चुनौती दे रहा है। उसने नरेंद्र मोदी की वो नस दबा रखी है जिसे अडानी कहते हैं।”
डोनाल्ड ट्रम्प भारत पर टैरिफ़ नहीं बढ़ा रहा बल्कि भारत के सम्मान को चुनौती दे रहा है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 6, 2025
उसने नरेंद्र मोदी की वो नस दबा रखी है जिसे अडानी कहते हैं.#TarrifonIndia
तीसरे ट्वीट में उन्होंने सीधे तौर पर लिखा: “इस्तीफा दो।” #TarrifonIndia
चौथे ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री को “कायर” कहा। #TariffsOnIndia
अंतिम ट्वीट में नेहा ने लिखा: “देश झुकाने आए थे, क कटा कर जाएंगे।” #Trump #TarrifonIndia #tarriffwar
देश झुकाने आए थे
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 6, 2025
नाक कटा कर जाएँगे #Trump #TarrifonIndia #tarriff #tarriffwar
भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि इस टैरिफ वृद्धि से भारत के निर्यात उद्योग पर गहरा असर पड़ सकता है, खासकर टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स और फार्मा सेक्टर में। भारत सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही इस फैसले के खिलाफ WTO में अपील कर सकती है।