Bajaj Avenger Cruise 220: बजाज कंपनी एक तगड़ी बाइक कंपनी में से हैं। जिसने अपनी नई Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह बाइक एक क्रूज बाइक में से हैं। इस बाइक को अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों में इस्तमाल करते हैं। यह चढ़ाई करने में मदद करती हैं। इस बाइक को एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक के डिजाइन में पेश किया गया था। इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलता हैं। यह 2 अलग अलग रंगो के साथ सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध की गई हैं। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ में खतरनाक माइलेज भी देखने को मिलेगी। वैसे Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया हैं –
इस स्कूटर ने मचा रखी हैं तबाही इतनी सी किस्त पर खरीद सकते हैं Yukie Yuvee, दे रही गजब की फीचर्स..
पढ़िए Bajaj Avenger Cruise 220 की Engine
वैसे Bajaj Avenger Cruise 220 की इंजन की बात करे तो इसमें 220 cc, सिंगल सिलेंडर एयर/ऑयल कोल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 19.03 bhp पावर और 17.55 Nm टार्क पीक उत्पन करती हैं। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ हैं। इस बाइक में 40 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
KTM DUKE 390 ने बहुत ही शानदार लूक के साथ हुआ लॉन्च, Yamaha R15 की उड़ा दिया होश…
पढ़िए Bajaj Avenger Cruise 220 की Features
Avenger Cruise 220 बाइक एक खतरनाक क्रूज़र बाइक में से हैं। जिसको स्टाइलिश नई डिजाइन के साथ पेश की गई हैं। वही इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, 2 ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर्स, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, LED टेललाइट, पास लाइट, LED DRLs, क्लॉक रिमाइंडर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है।
पढ़िए Bajaj Avenger Cruise 220 की Breaks
इस Avenger Cruise 220 बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क साथ डबल एंटी फ्रिक्शन बुश और पीछे की तरफ 5 स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन लगा हुआ हैं। वही इसकी ब्रेक्स की बात करे तो आगे की ओर 280 mm डिस्क और पीछे की ओर 130 mm ड्रम ब्रेक लगाया गया हैं। इसमें सिंगल चैनल एबीएस लगी हुई हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 13 लीटर दी गई हैं।
Bajaj Avenger Cruise 220 Price in india
Bajaj Avenger Cruise 220 की कीमत के बारे में बताए तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.45 लाख रुपए तक है। इस बाइक को कंपनी ने Moon White और Auburn Black रंग में उपलब्ध कराया है। साथ ही यह सिंगल वेरिएंट में लॉन्च की गई हैं।
FAQ’s
Q1- Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक कितने रंग में उपलब्ध हैं?
Avenger Cruise 220 बाइक को Auburn Black और Moon White रंग में उपलब्ध हैं।
Q2- Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक की एक्स शोरूम कीमत कितनी हैं?
Avenger Cruise 220 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए हैं।
Q3- Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक कितनी माइलेज देती हैं?
Avenger Cruise 220 बाइक 40 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q4- Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक कितने वेरिएंट्स में लॉन्च की गई हैं?
यह क्रूज बाइक को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है।
आप ये भी पढ़ सकते है….