Ather Rizta की औकात जल्द दिखने आ रही Bajaj Chetak की नई स्कूटर, कड़क रेंज से करेगी सबका मुकाबला जानिए…

Bajaj Chetak Price in india: बजाज कंपनी बहुत ही फेमस कंपनी में से है। वही इसकी स्कूटर की बात करे तो कंपनी अपनी bajaj chetak को इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च की थी। जिसके बाद से 3,00,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। फिर से कंपनी ने सोचा कि इस स्कूटर को एक नई अपडेट वर्जन के साथ भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेने वाली हैं। जिसमें पहले ही की तरह फीचर्स होंगे थोड़े नए फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। इस के साथ इसमें 2 बैटरी पैक ऑप्शन होंगे। इसकी नई डिजाइन और लुक्स शानदार देखने को मिलने वाला हैं। ऐसे में नई जेनरेशन Bajaj Chetak स्कूटर की सारी जानकारी नीचे दी गई हैं –

68 km की माइलेज दे रही ये Yamaha Fascino 125, Top माइलिज देने वाली स्कूटर बन चुकी है, देखे…..

Bajaj Chetak Look और Features

नई जेनरेशन बजाज चेतक स्कूटर के लुक्स की बात करे तो कंपनी इसे बहुत ही शानदार लुक्स के साथ पहले पेश की थी जिसके बाद वह फिर इस बार उसे थोड़ी अपडेट वर्जन के साथ न्यू लुक्स के साथ एंट्री लेगी। इसकी फीचर्स में आपको थोड़े बदलाव मिलेगा। वही इसमें नई स्क्रीन, LCD डिसप्ले, हिल होल्ड एसिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन और टफ्टी डिस्प्ले जैसे और भी फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Screenshot 2024 12 07 23 52 15 99 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Bajaj Chetak Battery Pack और Range

Chetak स्कूटर में पिछले बार की ही तरह बैटरी पैक मिलने की संभावना है। जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा। जो कि 2.88 kWh और 3.2 kWh बैटरी पैक हैं। यह स्कूटर में 123 – 137 किमी प्रति रेंज देने का दावा करती हैं। इसी के साथ में 63 किमी प्रति टॉप स्पीड मिलती हैं।

Screenshot 2024 12 07 23 51 50 13 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 

Suzuki Access 125 आ रही है 2025 में सबकी होस उड़ाने, तगड़े माइलेज, लूक और फीचर के साथ जानिए…

Bajaj Chetak Launch Date in india

इस स्कूटर को कंपनी बहुत से रंगो में उपलब्ध के सकती हैं। जिसके साथ यह इस बार की तरह ही अपने 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकती हैं। इस स्कूटर को कंपनी इस साल 20 दिसंबर को एक बार फिर भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

Screenshot 2024 12 07 23 52 03 33 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Bajaj Chetak Price in india

Bajaj Chetak Price in india की बात करें 95,998 हजार रूपए से लेकर 1.29 लाख रुपए तक के ही बीच होगी। जो कि इसकी वेरिएंट्स के मुताबिक रखी गई हैं। वही यह स्कूटर Ather Rizta और TVs iQube जैसे स्कूटर को टक्कर देने वाली है।

FAQ’s

Q1- नई जेनरेशन Bajaj Chetak स्कूटर कब लॉन्च होगी?
नई जेनरेशन Bajaj Chetak स्कूटर को 20 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा।

Q2- Bajaj Chetak स्कूटर की कीमत कितनी होगी?
Chetak स्कूटर की कीमत 95,998 हजार रूपए से 1.29 लाख रुपए तक हो सकती हैं।

Q3- Bajaj Chetak स्कूटर में कितना रेंज मिलेगा?
Chetak स्कूटर में 123 किमी प्रति रेंज देने का दावा करती हैं।

 

यह भी पढे…

इस दिसंबर आ रही Yamaha NMax 155 तबाही मचाने आने वाली हैं, मिलेगी दमदार इंजन के साथ खतरनाक फीचर्स जानिए..

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

#auto #bikenews

Leave a Comment