BYD eMax 7 स्टाइलिश डिजाइन और 530km की धमाकेदार रेंज के साथ…

BYD eMax 7: आज कल हर ग्राहक यही चाहते हैं कि उनके लिए एक ऐसा साथी हो जो हर सफर एक यादगार पल बना दे। इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए ही एक कंपनी ने एक नई BYD eMax 7 MPV कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसको देख कर ग्राहक काफी ही खुश और दीवाने जो गए थे। जिसके साथ ही इस कार में आपको काफी नई टेक्नॉलाजी देखने को मिलता हैं और साथ ही इसकी सुविधा भी एक दम टॉप लेवल की मिलती है। इस कार की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छा दिया है। यह कार एक साथी के रूप में आपका पूरा साथ देगी।

शानदार फीचर्स और सुरक्षा जो सफर को बनाए आरामदायक

BYD eMax 7 कार में आपको बहुत से टेक्नॉलाजी फीचर्स दिया है। जिसमें 12.8 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन के साथ पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, V2L टेक्नॉलाजी और पावर्ड टेलगेट जैसी फीचर्स देखने को मिलता हैं। इसी के साथ में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल-2 ADAS सुरक्षा उपलब्ध की गई हैं।

Screenshot 2025 05 08 08 41 22 70 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

तगड़ी बैटरी लाइफ साथ कड़क रेंज

BYD eMax 7 कार में आपको 55.4kWh और 71.8kWh बैटरी लाइफ ऑप्शन देखने को मिलता हैं। जिसमें 163 bhp पॉवर और 310 Nm टार्क पिक मिलता और दूसरी ओर 204 bhp पॉवर और 310 Nm टार्क पिक उत्पन होता है। वही यह कार 420 और 530 किमी प्रति रेंज देती हुई नजर आएगी। इस कार में 180 लीटर बूटस्पेस कैपिसिटी मिलता हैं। साथ ही यह 6 से 7 सीट वाली कार में से हैं।

बेहतरीन रंग और नई कीमत

BYD eMax 7 स्टाइलिश कार को कंपनी ने Cosmos Black, Crystal White, Harbour Grey और Quartz Blue के चार अलग रंगो में उपलब्ध किया है। जिसके साथ ही यह Premium और Superior वेरियंट्स में पेश किया था। वही इसकी कीमत के बारे में बताए तो इसकी ऑन रोड कीमत 26.90 लाख रुपए से लेकर 29.90 लाख रूपए तक हैं। जो कि इसकी शानदार वैरिएंट्स के मुतबिक़ देखने को मिलती हैं।

Screenshot 2025 05 08 08 41 40 66 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

FAQ’s

Q1- BYD eMax 7 कार की रेंज कितनी है?
यह कार 420 और 530 किमी प्रति रेंज देती हैं।

Q2- BYD eMax 7 कार कैसी कार में से हैं?
यह एक न्यू MPV कार में से हैं।

Q3- BYD eMax 7 कार की टॉप वेरियंट्स की कीमत कितनी है?
इस कार की टॉप वेरियंट्स कीमत 29.90 लाख रूपए हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

Kia Syros शानदार कार मिलेगी आपको केवल 1.17 लाख रूपए, जिसमें होगा कड़क इंजन और माइलेज…

Maruti Suzuki WagonR: चाहिए दमदार माइलेज वाली कार, तो ये गाड़ी आपको नहीं करेगी निराश

Mahindra Thar ROXX कार मिल रही मात्र 42,250 हजार में, जिसमें है बेहतरीन रंग और एडवांस फीचर्स…

Leave a Comment