CMF Phone 2 Pro फोन में मिल रहा हैं 33W फास्ट चार्जिंग, तगड़ी प्रोसेसर और किफायती दम मे…

CMF Phone 2 Pro: आज के समय में आपको एक से एक तगड़े स्मार्टफोन देखने को मिलता हैं। जिसमें नए अलग फीचर्स दिया जाता हैं। इसी के साथ ही CMF कंपनी ने भी एक नई CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। जिसकी रिव्यू काफी अच्छी जा रही हैं। इस फोन में आपको शानदार रियर और सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा हैं। साथ ही यह फोन में बैटरी और प्रोसेसर काफी तगड़ी मिल रही है। बाकी की जानकारी नीचे बताई गई हैं –

CMF Phone 2 Pro Specifications और Processor

नई CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन Android v15 से आधारित Nothing OS 3.2 पर चलता है। वही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ मिल सकता हैं। जिसके साथ ही इस फोन में हाई MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर देखने को मिलता हैं। इसमें 5000 mAh बैटरी लाइफ दिया हुआ हैं। जिसके साथ यह 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल, 256 GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन 5G में से हैं।

Screenshot 2025 05 07 16 48 44 05 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

CMF Phone 2 Pro Display System

CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.77 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन लगा हुआ मिलता हैं। जिसका 120 Hz रिफ्रेश रेट है। जो कि फोन को और भी ज्यादा स्मूथ बनाती हैं। वही इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन साइज ( 1080 x 2392) पिक्सल का हैं। वही दूसरी ओर इसकी ब्राइटनेस पिक 3000 नाइट्स है। जो काफी अच्छी देखने को मिलता हैं।

CMF Phone 2 Pro Camera setup

वही इस नई स्मार्टफोन के कैमरा में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। जिसमें 50MP + 50 MP टेलीफोटो + 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया हुआ हैं। इसकी रियर कैमरे से आप एचडी विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। वही दूसरी ओर फ्रंट कैमरा पर वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP ट्रू लेंस से लैस सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं।

Screenshot 2025 05 07 16 49 10 88 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

CMF Phone 2 Pro Battery

नई CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बताए तो इसमें 5000 mAh दमदार बैटरी लाइफ दिया गया है। जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और 5W रिवर्स वायर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिसके साथ ही यह फोन फुल चार्ज हो जाने के बाद कम से कम 12 से 14 घंटा आराम से इस्तमाल कर सकते हैं। वही इस फोन में टाइप सी पोर्ट चार्जर लगता हैं। साथ ही यह फोन Black, Orange, Light Green और White रंग में उपलब्ध हैं।

CMF Phone 2 Pro Price

CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत की बात करे तो इसकी 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 हजार रूपए हैं और 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 हजार रुपए है। इस स्मार्टफोन को आप CMF के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं और यह फ्लिपकार्ट जैसे अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी गई है।

FAQ’s

Q1- CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन कितने रंग में उपलब्ध हैं?
यह फोन Black, Orange, Light Green और White रंग में उपलब्ध हैं।

Q2- CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में कितना कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं?
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

Q3- CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन की टॉप वेरियंट्स कीमत कितनी है?
इसकी टॉप वेरियंट्स कीमत 20,999 हजार रुपए है।

इन्हें भी पढ़ें

Vivo S19 Pro स्मार्टफोन के स्टाइलिश डिजाइन 5500mah की धमाकेदार बैटरी, कड़क प्रोसेसर साथ 50MP कैमरा…

Redmi A5 जिसने जीत रखा हजारों दिल, मात्र 7,499 हजार रूपए मे ले जाए घर…

Vivo ने लॉन्च किया Vivo V32 Pro 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा, 6100mAh बैटरी 230W फास्ट चार्जिंग

Leave a Comment