Hero Glamour 2024: हीरो कंपनी भी काफी ज्यादा पॉपुलर बाइक है और पुराना भी। हीरो कंपनी ने कुछ महीने पहले Hero Glamour बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जो काफी ही आरामदायक हैं और साथ ही सफर के लिए अच्छी हैं। इस बाइक में पुराने मॉडल के डिजाइन देखने को मिलेगा लेकिन इसकी नहीं लुक्स काफी ही अच्छी है। इस बाइक को 2 वेरिएंट्स साथ 4 अलग रंग में लॉन्च किया गया है। Hero Glamour 2024 बाइक की जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया हैं –
Hero Glamour 2024 की स्टाइलिश डिजाइन और लुक्स
इस बाइक को पहले भी पेश किया जा चुका हैं। लेकिन इस बार की यह बाइक को ब्लैक और ग्रे एक्सेंट के साथ नया ब्लैक मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम के साथ लाया गया है। वही डिज़ाइन में इसके पिछले मॉडल से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही कंपनी ने Drum ब्रेक और Disk ब्रेक वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया हैं।
Hero Glamour 2024 की बेहतरीन फीचर्स
Hero Glamour 2024 बाइक को इस बार भी काफी अच्छी फीचर्स साथ आरामदायक बनाया गया हैं। इसमें LED लाइटिंग, ड्यूल रियर शॉक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर फीचर्स दिया गया हैं।
Hero Glamour 2024 तगड़ी इंजन और माइलेज
इस बाइक में पहले की ही तरह 124.7 cc, सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन देखने को मिलता हैं। इसमें दोनों तरफ में ड्रम ब्रेक लगाया गया हैं। साथ ही यह बाइक 63 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। जो कि काफी ही जबरजस्त होती है।
Hero Glamour 2024 की कीमत
Hero Glamour एक कंप्यूटर बाइक में से हैं। इस बाइक को Canday Blazing Red, Black Techno Blue, Black Sports Red और Black Mettalic Silver रंग में उपलब्ध हैं। वही इस बाइक की कीमत 82,498 हजार रूपए से लेकर 86,498 हजार रूपए तक हैं। यह बाइक अब शोरूम में उपलब्ध हो चुकी हैं।
आ गया Honda Activa CNG सिर्फ और सिर्फ 9,000 रुपए में, एक शानदार लुक और बंपर माइलेज के साथ जानिए…
FAQs
Q1- Hero Glamour बाइक को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं?
इस बाइक को Disk और Drum वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था।
Q2- Hero Glamour बाइक में कितनी माइलेज मिलती हैं?
यह बाइक 63 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q3- Hero Glamour बाइक की कीमत कितनी हैं?
इस बाइक की ऑन रोड कीमत 82,498 हजार रूपए से लेकर 86,498 हजार रूपए हैं।
यह भी पढे…
Royal Enfield Continental GT 650 बाइक छु लिया सबका दिल, KTM को भागा दिया अपनी तगड़ी इंजन से…
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……