अच्छी अच्छी कार को Fail कर दिया ये Hyundai Alcazar Facelift कार, अपनी शानदार लुक्स साथ बनाया सबको दीवाना जानिए कीमत…

Hyundai Alcazar Facelift Price in india: ह्युंडई एक हाइ फाई टेक्नोलॉजी साथ पेश होती हैं। हाल ही में 6 सितंबर 2024 में ही नई Hyundai Alcazar Facelift कार को लॉन्च किया था। जो काफी अच्छी रिव्यू देखने को मिलती हैं। इस कार में बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिला हैं और साथ ही दो इंजन ऑप्शन भी मिलता हैं। इस कार को 4 अलग वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया हैं। वही इस Hyundai Alcazar Facelift Price in india कार की बाकी जानकारी नीचे अच्छे से बताई गई हैं उसे जाकर पढ़ें –

किफायती कीमत और शानदार EMI पर खरीदे Maruti Suzuki Fronx कार, बहुत से अलग रंग साथ देगी 20.1 km माइलेज से उड़ा फेकेगी…

Hyundai Alcazar Facelift आधुनिक डिजाइन

इस बार की Hyundai की इस कार को काफी शानदार लुक्स के साथ पेश किया गया था। इसकी डिजाइन में एच-आकार के लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप लगा है। वही यह कार थोड़ी बहुत ग्रिल क्रेटा से प्रेरित की हुई दिखाई देती है और इसमें तीन-स्लैट पैटर्न भी लगा है। ग्रिल के बगल में नई डुअल-बैरल एलईडी हेडलाइट्स भी लगाया गया हैं।

Screenshot 2024 12 12 21 47 18 78 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Hyundai Alcazar Facelift दमदार फीचर्स

Hyundai Alcazar Facelift कार को बहुत से नए फीचर्स दिए गए है। इस कार में ड्यूल जोन ऐसी, वायरलेस फोन चार्जर, 10.25 इंच टचस्क्रीन डिसप्ले, पैनारोमिक सनरूफ दिया गया हैं। इसके साथ में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 2 लेवल ADAS, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सुविधा फीचर्स देखने को मिलता हैं।

Screenshot 2024 12 12 21 47 49 59 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

जल्द आ रही Fortuner को नीचे दबाने ये New Hyundai Palisade, शानदार लुक्स और दमदार इंजन के साथ जानिए…

Hyundai Alcazar Facelift तगड़ी इंजन

जिस तरह से इस कार को पेश किया गया था वैसे ही इसके तगड़े इंजन भी लगी हुई मिलेगी। जिसमें में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा। जिसको 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT से जोड़ा गया हैं। यह कार 6 से 7 सीटर वाली कार में से हैं। वैसे इस कार में 17.5 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलता हैं।

Screenshot 2024 12 12 21 47 34 94 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Hyundai Alcazar Facelift Price in india

Hyundai Alcazar Facelift Price in india के बारे में बताए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए से लेकर 21.55 लाख रुपए तक है। इस कार को Signature, Platinum, Executive और Prestige वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। वही इसे 8 सिंगल और 1 ड्यूल टोन रंगो में उपलब्ध किया गया हैं।

अरे बाप रे….Hyundai Venue कार को खरीद सकते हैं केवल 1.18 लाख रुपए में, जिसमे मौजूद है एडवांस फीचर्स….

FAQ’s

Q1- Hyundai Alcazar Facelift कार को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं?
इस कार को कुल 4 वेरिएंट्स Signature, Platinum, Executive और Prestige लॉन्च किए हैं।

Q2- Hyundai Alcazar Facelift कार को कब लॉन्च किया गया हैं?
इस कार को 6 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

Q3- Hyundai Alcazar Facelift कार की कीमत कितनी हैं?
यह कार की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू हैं।

Q4- Hyundai Alcazar Facelift कार में माइलेज कितना मिलता हैं?
यह कार 17.5 किमी प्रति लीटर माइलेज दे

 

यह भी पढे…

Luxury कार की सारी फीचर्स इस Tata Safari Facelift मे है, एक शानदार लूक और दमदार इंजन के साथ जानिए…

2025 मे Maruti Suzuki E Vitara कार देगी सभी को मुंह तोड़ जवाब, दो बैटरी पैक साथ मिलेगी शानदार डिजाइन जानिए…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Leave a Comment