Hyundai Venue EMI Plan: अगर आप सोच रहे हैं एक नई कार खरीदने का लेकिन समझ नहीं आ रहा हैं। तो यह आर्टिकल आप के लिए होगी क्योंकि हम आपके लिए एक बेहतरीन कार लेके आए जिसे आप अच्छी कीमत पर इतनी दमदार फीचर्स वाली कार को खरीद सकते हैं। यह कार Hyundai Venue एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार हैं। जिसमे आपको गजब के फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी देखने को मिलने वाला हैं। इसमें बहुत से अलग अलग रंग और वेरिएंट्स दिए गए हैं। जिसमे एक से एक खतरनाक फीचर्स होंगे। जिसको आप केवल 1.17 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं और हर महीने बस 22,352 हजार रूपए का किस्त जमा करना होगा। इसकी सारी जानकारी नीचे बताई गई हैं उसे जाकर पढ़े–
Hyundai Venue Price in india
Hyundai Venue एसयूवी कार को कंपनी ने E, S, S+/S(O), SX और S(O) कुल 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। वही इसकी एक्स शोरूम की कीमत 7.94 लाख रुपए से लेकर 13.48 लाख रुपए तक हैं। जो की इसके वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग फीचर्स के साथ पेश की गई हैं।
Hyundai Venue EMI Plan
यह Hyundai Venue कार एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। अगर आप इसे कम दाम के साथ खरीदना चाहते हैं तो इस कार को आप 1.17 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करके आराम से घर ले जा सकते हैं। जिसके बाद आपको लगभग 5 साल तक के लिए 9.8% ब्याज दरों के साथ हर महीना ही 22,352 हजार रूपए तक का किस्त जमा करवाना होगा।
आप इस बात का ध्यान रखिएगा की यह ईएमआई प्लान आपके शहर में उपलब्ध हैं की नही। जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम पर जाकर इसकी सारी जानकारी लेनी होगी।
Hyundai Venue Engine and Transmission
इस कार में आपको तीन इंजन ऑप्शन दिया गया हैं । जिसमे से दो पेट्रोल इंजन विकल्प होगा। इसमें 998cc 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 83 Bhp और 114Nm टार्क जनरेट करता है। साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। दूसरा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 120Bhp और 172Nm टार्क उत्पन करती हैं। जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT से जुड़ा हुआ हैं। इसकी तीसरी ऑप्शन में 1.5 लीटर डीजल यूनिट के साथ 116Bhp पावर और 250Nm टार्क जनरेट करती हैं। यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई हैं।
Hyundai Venue Features
Hyundai Venue की फीचर्स में आपको एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाली कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8-इंच टचस्क्रीन और 8-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक AC, सिंगल पैनल सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड एसिस्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसकी टॉप वेरिएंट्स में अलग अलग फीचर्स मिलेंगे।
Engine | 998 cc |
Seating Capacity | 5 |
Fuel Tank Capacity | 45 Litres |
Mileage | 24.2 kmpl |
Hyundai Venue Colour and Mileage
हुंडई कंपनी ने यह Hyundai Venue सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार को 6 सिंगल और 1 ड्यूल रंग में उपलब्ध किया हैं। जिसमे Atlas White, Titen Grey, Fiery Red, Abyss Black, Typhoon Silver, Denim Blue और Fiery Red के साथ Abyss Black roof रंग हैं। यह कार 18.31 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती हैं। साथ ही यह शहरो में 16 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 45 लीटर हैं। वही इसका बूटस्पेस कैपिसिटी 350 लीटर हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..
और भी पढे…
बस 25,000 की बुकिंग करके अपना कर सकते हैं इस तगड़ी और स्टाइलिश डिजाइन की Kia Sonet Facelift…