बिकने जा रहा है भारत का यह सरकारी बैंक , जाने आपके खाते में पैसा सुरक्षित है या नहीं | IDBI BANK of Privatisation

IDBI BANK of Privatisation : देश की आर्थिक नीतियों में बड़ा बदलाव देखने को आए दिन मिल रहा है ! जिसके चलते सरकारी बैंकों पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है ! हाल ही में आई इस बड़ी खबर से खाता धारकों में काफी हलचल हो रही है ! भारत हर क्षेत्र में निजीकरण की ओर बढ़ता जा रहा है ! इसमें अब सरकारी बैंकों की बारी है !

IDBI Bank भी निजीकरण की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा चुका है ! इस खबर से आर्थिक जगत में हलचल पैदा कर रही है !वहीं बैंक के करोड़ों खाता धारकों के मन में एक बड़ा सवाल भी उठ रहा है ! बैंक के खाता धारक इस बात को लेकर काफी चिंता में है कि अगर बैंक पिक जाएगा तो उनके पैसों का क्या होगा ? लेकिन इस आर्टिकल में आपको बैंक से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी खबर पढ़ने को मिलेगी ! आपके हर एक सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है!

IDBI Bank बिकने की कगार पर

इस बैंक को खरीदने की दौड़ में कई बड़ी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल है !जानकारी के अनुसार सबसे आगे दुबई में स्थित बैंक Emirates NBD को माना जा रहा है ! लेकिन अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा किसी भी कंपनी का नाम नहीं बताया गया है ! इस प्रक्रिया के तहत 2024 में ही कई कंपनियों ने अपने नाम दाखिल किए थे! जिसके बाद कंपनियों के द्वारा बिडिंग की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है !

IDBI Bank का निजीकरण क्यों हुआ जरूरी

IDBI BANK of Privatisation सरकार का मानना है कि सरकारी संस्थाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए निजी निवेश जरूरी है ! IDBI बैंक को नई तकनीक पर बेहतर प्रबंधन और प्रतिस्पर्धी माहौल की जरूरत है ! जो निजी हाथों में आने के बाद ही संभव हो पाएगा ! इसके साथ के ग्राहकों को बेहतर अनुभव भी मिलेंगे !

LIC और केंद्र सरकार मिलकर अपनी लगभग 95% हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है ! इस डील से भारत सरकार को 30,000 से 40,000 करोड रुपए तक की आय होने की उम्मीद की जा रही है ! इस आने वाले आय से सरकार विकास परियोजनाओं में निवेश और आर्थिक सुधारो की ओर ज्यादा ध्यान दे पाएगी और कार्य गतिशील होंगे!

Airtel Recharge Plan : Airtel ने किए अपने सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च ,365 दिन मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग

क्या IDBI Bank खाता धारकों को घबराना चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की निजीकरण के दौरान बैंक के खाता धारकों को घबराने की पूरी कोई भी आवश्यकता नहीं है ! बैंक में खाता धारकों के पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहने वाले हैं !भारतीय रिजर्व बैंक को सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बैंक के निजीकरणों से खाता में जमा धन पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है !

खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेगी और धीरे-धीरे इससे भी बेहतर हो सकती है ! बैंक का मालिक बदल सकता है लेकिन आपका खाता पैसा और बैंकिंग सेवाएं जैसी की वैसी ही रहने वाली हैं ! साथ ही में आपको भविष्य में इसमें अच्छे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं!

IDBI Bank को क्यों बेच रही है सरकार

IDBI BANK of Privatisation : जानकारी के अनुसार IDBI Bank काफी लंबे समय से आर्थिक संकट और घाटे का सामना कर रहा था ! जिस से निकालने के लिए निजीकरण और विशेष प्रबंध की आवश्यकता थी ! इसलिए सरकार ने इस बैंक के निजीकरण का फैसला लिया है !IDBI Bank का निजीकरण एक आर्थिक सुधार की दिशा में कम है ! ना की खाता धारकों के लिए किसी भी तरह का कोई खतरा ! अपने खाते से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से ही आप जानकारी ले सकते हैं !भारत सरकार बैंक के निजीकरण से बैंक में प्रोफेशनलिज्म और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिलेगा इसलिए यह कदम उठाए गए हैं !

Leave a Comment