BJP MLC से भिड़ने वाली यह महिला पुलिस अफसर है कौन , लाखों की नौकरी छोड़ बनी IPS Anjali Vishwakrma

IPS Anjali Vishwakrma : भारत जैसे विशाल और विविधता पूर्ण देश में जहां महिलाओं को अब भी कई क्षेत्रों में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है ! वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो अपनी मेहनत से समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है ! ऐसा ही एक नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ! हम बात कर रहे हैं IPS Anjali Vishwakrma की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है !

जिसमें महिला आईपीएस अधिकारी और BJP MLC के बीच तीखी नोक झोक दिखाई दे रही है ! उनका यह वीडियो उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ! इस वीडियो में आईपी एस महिला आईपीएस अधिकारी कानून को महत्व देते हुए दिखाई दे रही है ! इस वीडियो के वायरल होने के बाद आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा का नाम देश की युवा और तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल हो गया है !

जाने कौन है IPS Anjali Vishwakrma

हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देने वाली महिला आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा के जीवन में के बारे में अब हर किसी हर कोई जानने के लिए काफी उत्सुक है ! बता दे की अंजलि विश्वकर्मा का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था ! अंजलि का बचपन का सपना डॉक्टर बनने का था ! लेकिन समय के साथ उन्हें इंजीनियरिंग में दिलचस्पी हुई देहरादून जिले की रहने वाली अंजलि विश्वकर्मा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में बीटेक किया !

BJP MLC से भिड़ने वाली यह महिला पुलिस अफसर है कौन , लाखों की नौकरी छोड़ बनी IPS Anjali Vishwakrma
BJP MLC से भिड़ने वाली यह महिला पुलिस अफसर है कौन , लाखों की नौकरी छोड़ बनी IPS Anjali Vishwakrma

जानकारी के अनुसार IPS Anjali Vishwakrma इंजीनियरिंग के बाद अंजलि ने 6 अलग-अलग नौकरी की ! इसके बाद उन्हें 48 लाख रुपए साल का पैकेज मिला ! लेकिन अंजलि का मन कुछ और ही करने के लिए तैयार था ! अंजलि ने इतना शानदार पैकेज छोड़ने का मन बना लिया और उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कर यूपीएससी क्रैक करने की तैयारी की ! 2020 में अंजलि के मेहनत रंग लाई और 2021 के बैच की आईपीएस ऑफिसर बन गई !

IPS Anjali Vishwakrma इस कदम से समाज में प्रभाव

अपने साहसी कार्य के बाद अंजलि विश्वकर्मा समाज के लिए प्रेरणा भी बन चुकी हैं ! उन्होंने कई बार युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें मेहनत , ईमानदारी और धैर्य का महत्व बताया ! खास कर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की लड़कियों के लिए वह एक रोल मॉडल हैं ! आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा का जीवन इस बात का प्रमाण है कि अगर इरादे मजबूत हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं ! पहली बार यूपीएससी में कामयाबी न मिलने पर उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी बार पूरे जोर से तैयारी कर आईपीएस बनी ! आज की हर एक महिला को आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए !

बिकने जा रहा है भारत का यह सरकारी बैंक , जाने आपके खाते में पैसा सुरक्षित है या नहीं | IDBI BANK of Privatisation

Leave a Comment