Jio Phone : भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस Jio ने डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है ! अब मात्र 10 मिनट में आपके घर पहुंचेंगे रिलायंस जिओ के सस्ते फोन ! इतनी सुपरफास्ट डिलीवरी अभी सिर्फ 95 शहरों में ही उपलब्ध है ! जानें क्या आपका शहर इस लिस्ट में आता है ! Swiggy और Instamart ने मिलकर डिजिटल इंडिया को एक कदम आगे लेकर जाने का बड़ा कदम उठाया है !
अब Reliance Jio और स्विग्गी इन्स्टामार्ट मिलकर आपके घर तक इस फ़ोन को सिर्फ 10 मिनट में ही पहुंचा देंगे ! यह सुविधा देश के 95 शहरों में उपलब्ध है ! लेकिन Reliance Jio का मकसद भारत के हर ग्रामीण और शहरी इलाके में इस फोन को तेजी से और सुलभ बढ़ाने का उनका टारगेट है ! आप सिर्फ 799 रुपय में इन फ़ोन को अपना बना सकते हैं ! अगर आप भी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं , तो यह फोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन होने वाले हैं !
Swiggy Instamartसे Jio Phone करें ऑर्डर
अभी तक आपने कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देखे होंगे ! जहां से आप अपना फोन ऑर्डर करते होंगे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट जैसे कई बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है , जो आपको स्मार्टफोन आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेते हैं ! लेकिन इसमें आपको कई दिनों का समय लग जाता है ! लेकिन अब आप सिर्फ अपने घर में बैठे 10 मिनट में अपना फोन अपने घर मंगवा सकते हैं ! इसके लिए आपको Swiggy Instamart से फोन ऑर्डर करना होगा !
ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आप स्विग्गी ऐप खोलें और इन्स्टामार्ट क्षेत्र पर जाए ! आपका लोकेशन पिन कोड डालें और यह भी चेक करें कि यह सुविधा आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं ! क्योंकि अभी यह सुविधा सिर्फ 95 शहरों में ही उपलब्ध है ! ऐप ओपन करने के बाद सर्च बार में जियो फोन या जिओ भारत टाइप करें ! आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आपको Jio Bharat V4 और JioPhone Prima 2 को चुनना होगा ! इसके बाद जो भी फोन आपकी आवश्यकता के अनुसार आपके बजट में फिट बैठता है ! आप उसे add to cart करके खरीद सकते हैं !
जाने Jio Bharat V4 और Jio Phone Prima 2 के स्पेसिफिकेशन्स
रिलायंस ने नया Jio Bharat V4 फोन को अक्टूबर 2024 में भारत में लॉन्च किया था ! यह 4G फीचर फोन है ! इसमें आपको इंटरनेट एक्सेस और 1000 की बैटरी मिलती है ! इस फोन में आपको जिओ pay के जरिए यूपीआई पेमेंट्स करने का ऑप्शन भी मिलता है ! फोन में 128 जीबी तक का स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के साथ आपको यह स्मार्टफोन मिलने वाला है ! इस फोन में कंपनी ने जिओ टीवी एप और जियो चैट सपोर्ट भी है !
Jio Phone Prima 2 बजट फ्यूचर फोन होने के साथ इसमें आपको स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर के साथ इस में 512 MB RAM और युटुब , फेसबुक , जिओ टीवी , जिओ हॉटस्टार ड्यूल कैमरा वाई-फाई के साथ 23 भारतीय भाषाओं में सपोर्ट करने वाला यह Jio Phone Prima 2 आपको मिलने वाला है !इस फोन को आप मंत्र 799 रुपए से अपने घर ला सकते हैं !