Kawasaki Z900 लॉन्च होते ही मचा डाली है तहलका, गजब की इंजन के साथ पेश की गई वो भी बस इतनी सी कीमत पर…

AKASH
5 Min Read
Kawasaki Z900

Kawasaki Z900 Price in india: ऑटोमोबाइल की दुनिया में बाइक का भी बहुत ही दहमाकेदार एंट्री हो रही हैं। जिसमे से एक जापानी कंपनी की Kawasaki स्पोर्ट्स बाइक हैं। जो आज के समय में सभी लड़कों की पहली पसंद बन गई हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने अपडेट वर्जन Kawasaki Z650RS को लॉन्च किया हैं। जिसके बाद अब वह एक नई Kawasaki Z900 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

इस बार की Kawasaki Z900 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम की कीमत पीछे साल के बाइक से 9 हजार रूपए ज्यादा होगी। जो की इसकी कीमत 9.29 लाख रुपए हैं। यह एक वेरिएंट्स के साथ 2 रंगो में उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही इसमें कुछ अपडेट फीचर्स देखने को मिल सकता हैं। लेकिन यह पिछले साल की तरह ही उसी से आधारित की गई हैं। वही इसकी जानकारी पूरी नीचे दे दी गई हैं उसे पढ़े–

Kawasaki Z900 New Design

वहीं इस 2024 कावासाकी Z900 के डी डिजाइन को लेकर बात करे तो इसकी टैंक और छोटी हेडलाइट के साथ ही यह अपने मस्कुलर डिज़ाइन को अभी भी बरकरार रखी हुई है, साथ ही यह अपनी स्पोर्टी और आरामदायक सवारी की स्थिति को भी बरकरार रखा है। यह बाइक अभी भी उसी ट्रेलिस फ्रेम पर ही आधारित है, जिसमें एक फ्लैट हैंडलबार और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मौजूद है।

Kawasaki Z900 Features

इस नई Kawasaki Z900 स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही एलईडी हेडलाइट और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया हैं। साथ ही इसमें लो फ्यूल वार्निंग लैंप, सेल्फ स्टार्ट, स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ट्रांस्केशन कंट्रोल के साथ 2 लेवल एडजस्टमेंट, टेकोमीटर और ABS जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं।

Engine Capacity 948 cc
Mileage 15 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity 17 litres
Riding Modes Sport, Road, Rain and Rider

Kawasaki Z900 Engine

Kawasaki Z900 बाइक में पावर देने के लिए इसमें 948 cc, BS6 इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो की 123.64 bhp और 98.6 Nm टार्क उत्पन करता हैं। यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ होगा। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 17 लीटर तक मिलता हैं। वही यह Kawasaki Z900 बाइक 15 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा की हैं।

Kawasaki Z900 Suspension and Breakers

वहीं Kawasaki Z900 बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकर्स के बारे में आपको बताए तो इसको स्टील ट्रेलिस फ्रेम के मुताबिक रखा गया हैं। जो की इसमें 41 mm यूएसडी फोर्क और एक मिनोशॉक पर लगा हुआ है। इसी के साथ आगे की तरफ ड्यूल 250 मिमी पिटेल और पीछे की तरफ 250 मिमी पिटेल डिस्क ब्रेक का इस्तमाल किया गया है। जिसका वजन 212 किलोग्राम है। साथ ही इसमें चार Sports, Rain, Road और कस्टमाइजेबल वन राइडिंग मोड्स दिया गया हैं।

Kawasaki Z900 Variants and Colour

वैसे इस Kawasaki Z900 बाइक को 1 standard वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसे 2 ड्यूल टोन रंग में उपलब्ध की गई हैं। जिसमे Ebony के साथ Mettalic Matte Graphene Steel और Mettalic Spark Black के साथ Mettalic Matte Dark Gra रंग हैं। इस बाइक का टॉप स्पीड 194.6 से लेकर 255 किमी प्रति घंटा हैं।

Kawasaki Z900 Price in india and Competion

वहीं हम इसकी कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने Kawasaki Z900 की स्टैंडर्ड वेरिएंट्स की एक्स शोरूम की कीमत लगभग 9.29 लाख रुपए हैं। जो की पिछले साल के मॉडल से लगभग 9 हजार रुपए ज्यादा हैं। साथ ही इस बाइक का मुकाबला Triumph Street Triple R और Ducati Monster से होने वाला हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..

यहा और भी पढे…

अपनी एंट्री के लिए तैयार हैं ये गजब की सुपर बाइक Honda CBR400R जल्दी होगी लॉन्च…

Royal Enfield Hunter 350 को अब बस 16,000 हजार की कीमत पर ले जा सकते हैं अपने घर, जानिए इसके फीचर्स…

Yamaha FZ-X Chrome Edition एक से एक बेहतरीन फीचर्स और रंगो में हो रही हैं लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

 

Share this Article
Leave a comment