Audi को उठा फेका इस Kia EV9 कार, 500km रेंज में दे रही इतनी सारी एडवांस फीचर्स, जानिए इसकी कीमत…

Kia Ev9 Price in india: आज के समय ऐसे ऐसे कार को लॉन्च किया जा रहा हैं। जिसमें एक से एक फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन एक ऐसी तगड़ी कार जो की Kia Ev9 कार को इस साल 3 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जिसकी बहुत साल से इंतजार की जा रही थी। इस EV9 कार को E-GMP प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित किया गया है, जिस पर किआ EV6 और हुंडई आयोनिक 5 जैसे कारों को भी आधारित किया गया हैं। वैसे फ्लैगशिप किआ EV कार को भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में बेचा जाता है।

Kia Ev9 कार में आपको बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलता है। यह एक एसयूवी कार है। इस कार को GT Line वेरिएंट के साथ पेश किया गया हैं। इस कार में बहुत से रंग भी उपलब्ध हैं। इस एसयूवी कार की बैटरी पैक भी दमदार है। यह कार की बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया हैं। साथ ही कहा जा रहा की उसकी डिलीवरी 2025 से शुरू होगी। इस कार की कीमत भी जबरजस्त है। वैसे Kia Ev9 कार की सारी जानकारी को नीचे विस्तार से बताया गया है उसे जाकर पढ़े–

Screenshot 2024 11 22 00 24 18 90 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

देखिए Kia Ev9 कार की Design

इस kia Ev9 कार के डिजाइन के बारे में बताए तो यह एक बेहतरीन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश की गई है। इसकी डिजाइन में आगे की तरफ, इस कार में ग्रिल में एकीकृत डिजिटल पैटर्न लाइटिंग, स्टार मैप लाइटिंग LED DRLs की हेडलाइट सेटअप दिया हुआ है। जो एक एनिमेटेड लाइटिंग पैटर्न पर बनाता है। साथ ही EV9 कार में एक टेपर्ड रूफ लाइन भी देखने को मिलती है। वही दूसरी ओर सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक ब्लैक आउट बम्पर लगा हुआ है।

Screenshot 2024 11 22 00 23 04 77 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

देखिए Kia Ev9 कार की Features

Kia Ev9 कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिसप्ले, हिडेन टाइपटॉच इनपुट कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन सिस्टम, मैसेज फंक्शन, 10 एयरबैग्स, 8 वे पावर एडजस्टमेंट, 2 लेवल एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ड्यूल सनरूफ, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलेगा।

देखिए Kia Ev9 कार की Battery Pack

इस Kia Ev9 कार में आपको 99.8kWh की बैटरी पैक मिलती हैं। जिसके साथ 2 मोटर लगा हुआ मिलता हैं। जो कि 384 bhp पावर और 700 Nm टार्क उत्पन करता हैं। यह कार 500 किमी प्रति रेंज देने का दावा करती हैं और 100 किमी प्रति घंटे तक स्पीड देती हैं। यह AWD ड्राइव टाइप में पेश की गई हैं। इस एसयूवी कार में 350 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Screenshot 2024 11 22 00 22 43 19 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

देखिए Kia Ev9 Price in india

Kia Ev9 कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.30 करोड़ रुपए है। यह एक GT Line वेरिएंट कार हैं। इस कार को कंपनी 5 अलग अलग रंगो के साथ लॉन्च किया गया था। इस कार की बुकिंग तो शुरू कर दी गई हैं। अगर आप इसको बुक करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर ले। साथ ही इस कार की डिलीवरी अगले साल 2025 से शुरू होने की संभावना है।

Screenshot 2024 11 22 00 24 57 18 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

FAQ’s 

Q1- Kia Ev9 कार को कितने रंगो में उपलब्ध है?
यह कार Snow White Pearl, Ocean Blue, Pebble Gray, Aurora Black Pearl और Panthera Metal रंग में उपलब्ध हैं।

Q2- Kia Ev9 कार कब लॉन्च हुई थी?
Ev9 कार 2024 के 3 अक्टूबर में लॉन्च हुई थी।

Q3- kia Ev9 कार में क्या सनरूफ उपलब्ध हैं?
हां सनरूफ फीचर्स हैं।

Q4- Kia Ev9 कार की कीमत कितनी हैं?
Ev9 कार की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए हैं।

 

ये भी पढे….

Hyundai को पीछे छोड़ कर भाग आई Maruti S Presso, गजब की फीचर्स साथ ये सही मौका हैं खरीदने का जानिए…

Skoda Kylaq की गजब की कार जल्द होने वाली हैं लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ जानिए कीमत….

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Leave a Comment