Kia Seltos EMI Plan: Kia कंपनी अपने एक से एक बेहतरीन एसयूवी और बेहतरी करो को लॉन्च किया है। Kia कंपनी की कार सबसे ज्यादा हाईएस्ट रैंकिंग करती हैं। इसकी सबसे अधिक लोकप्रिय सेगमेंट में kia seltos, Kia Sonet और kia EV6 कार हैं। Kia की कार अपने स्टाइलिश लुक और फीचर्स के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। ऐसे में इसकी एक सेगमेंट Kia Seltos क्रॉसओवर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। जो की लगभग 80% इसकी बिक्री की गई हैं। यह कार 5 सीटर वाली एसयूवी में से हैं। इस कार को आप कम दाम के ईएमआई प्लान पर आसानी से खरीद सकते हैं। साथ ही आप cardekho. वेबसाइट पर जाकर भी इसकी ईएमआई चैक कर सकते हैं। इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई हैं उसे पढ़ें –
Kia Seltos Price in india
Kia सेगमेंट में ऐसे बहुत से गजब के कार है। जिसमे से एक Kia Seltos कार हैं। यह कार भारतीय बाजार में कुल Tech Line, GT Line और X Line के 3 बोर्ड ट्रिम में लॉन्च किया था। जिसमे 8 वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। Kia Seltos एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए से लेकर 20.30 लाख रुपए तक।
Kia Seltos EMI Plan
अगर आप इस कार को कम दाम पर खरीदना चाहते है। तो आपको सबसे पहले 1.42 लाख रुपए तक का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद आप इसे घर ले जा सकते हैं। लेकिन इसी के साथ आपको 5 साल तक के लिए ही 8% ब्याज दरों के साथ हर महीने 27,003 हजार रुपए का EMI जमा करवाना होगा।
एक बात का ध्यान रखिएगा की यह ईएमआई प्लान आपके शहर में उपलब्ध हैं की नहीं। जिसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम में जाकर इसकी पूरी ही जानकारी लेनी पड़ेगी।
Kia Seltos Features
इसकी फीचर्स में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग और एक हेड-अप डिस्प्ले फीचर्स मिलेगी। जिसके साथ ही 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS), 360-डिग्री कैम ,अनुकूली क्रूज़ नियंत्रण और ADAS जैसे अन्य सुविधा उपलब्ध हैं।
Engine | 1493cc |
Fuel Tank Capacity | 50 Litres |
Seating Capacity | 5 |
Mileage | 17 – 20.7 kmpl |
Kia Seltos Engine and Transmission
इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी kia seltos में तीन इंजन ऑप्शन दिया गया हैं। जिसमे 1493cc 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ 115Bhp पावर 144Nm टार्क जनरेट करता। यह 6-स्पीड मैनुअल या CVT से जोड़ा गया है। वही इसमें 1.5-लीटर डीजल के साथ 116Bhp और 150Nm टार्क उत्पन होता। या तो 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जुड़ा हुआ है।
आखिर ऑप्शन में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 160Bhp और 253Nm टार्क उत्पन करती हैं। यह तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है: पहला 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, दूसरा 6-स्पीड iMT और तीसरा 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) हैं।
Kia Seltos Mileage and Competion
Kia Seltos कार में 19.1 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। साथ ही इसकी पेट्रोल वेरिएंट्स में 17 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देता हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 50 लीटर तक हैं। ऐसे में यह कुल 8 मोनोटान और दो ड्यूल रंग में उपलब्ध हैं। Kia Seltos एसयूवी कार ने Hyundai Creta, Honda Elevate और MG Astor जैसे कार को टक्कर दिया हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..
और भी पढे…
गजब की लुक्स के साथ लॉन्च एक गई MG Gloster को खरीदे बस इतनी सी EMI प्लान पर, जानिए…
Tata Safari को अब खरीद सकते हैं 54,154 की कीमत पर, खतरनाक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ, जानिए…