Kia Syros suv कार लॉन्च होते लगा डालेगी आग, एडवांस फीचर्स देखते हो जाओगे पागल, सस्ती कीमत में होगी लॉन्च जानिए….

Kia Syros Launch Date in india: साल खत्म होने को आ चुकी हैं। अब नए साल आने में ज्यादा समय भी नहीं रह गया। जिसके साथ में इस साल बहुत से कार की लॉन्चिंग देखने को मिली, जिसके बाद अब नए साल के लिए तैयारी की जा रही हैं। अगले साल बहुत से कार की लॉन्च होने की संभावना है। जिसमें से एक Kia Syros कार भी शामिल हैं। जिसको अगले साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता हैं। इस कार में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलेगा साथ ही सुरक्षा की लिए सुविधा फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 2 इंजन ऑप्शन दिया जाएगा। अभी तक से इसकी रंग और वैरिएंट की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन जब इसकी और जानकारी मिलेगी तो हम आप तक और भी जानकारी को बताएंगे। इस Kia Syros Launch Date in india की सारी जानकारी नीचे विस्तार से बता दी गई हैं –

Hero Xoom 110 को मात्र 2,722 हजार की किस्त पर ला सकते हैं घर, गजब की फीचर्स साथ दमदार इंजन…

पढ़िए Kia Syros कार की Design

इस नई कार Kia Syros में बहुत ही बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगा। यह एक बॉक्सी डिज़ाइन वाला कार होगा, और किआ के अनुसार, यह EV9 और कार्निवल कार की डिजाइन से थोड़ा प्रेरणा लेता हुआ दिखेगा। वही बताया जा रहा की इसके आगे की तरफ में नया ग्रिल, वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी डीआरएलएस, एलईडी हेडलैंप और नया बम्पर मिलने की संभावना है। दूसरी ओर इसके साइड में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, ए-पिलर-माउंटेड ब्लैक-आउट ORVM और डुअल-टोन एलॉय व्हील देखने को मिलेगा।

Screenshot 2024 12 02 23 40 26 95 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

पढ़िए Kia Syros कार की Features

Kia Syros कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीफंशन स्टीयरिंग व्हील, टू स्पोक, फ्लैट बॉटम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनारोमिक सनरूफ, ड्यूल स्क्रीन सेटअप और वेंटिलेड फ्रंट सीट्स फीचर्स देखने को मिल सकता हैं। साथ ही सुविधा के लिए भी क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS साथ EBD, ड्यूल एयरबैग्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे सुविधा फीचर्स दिया गया हैं।

Ather Rizta स्कूटर ने छेड़ डाला हैं कहर, लोग हुए इसके पीछे दीवाने, गजब के रेंज से छक्के छुड़ा रही हैं यह स्कूटर…

पढ़िए Kia Syros कार की Engine

वैसे kia Syros कार में आपको 2 इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता हैं। जिसमें 1199 cc, 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संचालित है जो कि 83 bhp पावर और 115 Nm टार्क उत्पन करेगी और यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ हैं। वही दूसरी ओर इसमें 1 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित होगी। जो कि 120 bhp पावर और 172 Nm टार्क पीक उत्पन करेगी। साथ ही इसे 6-स्पीड क्लच-पेडल रहित मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन DCT के साथ जुड़ा हुआ हो सकता हैं।

Screenshot 2024 12 02 23 40 35 62 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

पढ़िए Kia Syros Launch Date in india

वही Kia Syros Launch Date in india की बात करे तो वैसे इसकी खुलकर कोई जानकारी बाहर नहीं आ पाई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को अगले साल 2025 के मार्च महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता हैं।

पढ़िए Kia Syros Price in india

Kia Syros कार की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार की कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं। यह एक बेहतरीन कार होने की संभावना है। यह कार की अभी तक से कोई टक्कर देने वाला नहीं है।

 

FAQ’s

Q1- Kia Syros कार को कब लॉन्च किया जाएगा?
Syros कार को 2025 में मार्च महीने में लॉन्च किया जाएगा।

Q2- Kia Syros कार की कीमत कितनी हो सकती हैं?
Syros कार की कीमत 6 लाख से 10 लाख तक हो सकती हैं।

Q3- Kia Syros कार में सुविधा फीचर्स क्या क्या होगी?
इस कार में सुविधा की लिए 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS साथ EBD, ड्यूल एयरबैग्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सुरक्षा फीचर्स मिलेगा।

 

आप ये भी पढ़ सकते है….

Hero Splendor+ XTEC 2.0 की इस वेरिंट्स ने कर डाला सबको पागल, 73 माइलेज पर दे रही डिजिटल फीचर्स जानिए..

एक बार फिर अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है Yamaha RX 100, नए डिजाइन के साथ जल्द होगी लॉन्च जानिए…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Leave a Comment