KTM 1290 Super Adventure S क्लासिक लुक्स, दमदार परफॉर्मेस के साथ शानदार फीचर्स…

अगर बात शानदार और स्टाइलिश बाइक की हो तो उसमे सबसे पहले हमारी KTM 1290 Super Adventure S बाइक टॉप पर आती हैं। इस बाइक में आपको तगड़ी फीचर्स और इंजन देखने को मिलता हैं। यह एक स्पोर्ट्स बाइक में से हैं। यह बाइक एक एडवेंचर्स में से जिसे हर कोई आराम से पहाड़ों में चला सकता हैं। इसकी माइलेज और स्पीड आपको जबरजस्त देखने को मिलता हैं। आइए जानते हैं इसकी फीचर्स और इंजन के बारे में –

फीचर्स जो दिल को जीत ले

KTM 1290 Super Adventure S बाइक में फीचर्स की बात करे तो इसमें 7-इंच TFT कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग एड्स के मामले में, यह राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड, स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई सुविधा फीचर्स देखने को मिलता हैं। इसके साथ ही यह 4 राइडिंग मोड्स में Rain, Street, Sport और off- Road दिया गया है।

Screenshot 2025 05 11 17 25 22 65 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

तगड़ी इंजन और माइलेज देगी कड़ी टक्कर

KTM 1290 Super Adventure S बाइक में 1301 cc, लिक्विड कोल्ड, V ट्विन इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 8750 rpm पर 158 bhp पॉवर और 6500 rpm पर 138 Nm टार्क पिक उत्पन करता हैं। जिसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर, स्लिपर क्लच और इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स का एक ट्रक लोड लगा हुआ है। यह बाइक 17.5 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 23 लीटर मिलता हैं।

मजबूत सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

KTM 1290 Super Adventure S बाइक के सस्पेंशन में आपको आगे 48 mm WP सेमी-एक्टिव यूएसडी फोर्क और पीछे सेमी-एक्टिव शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगा हुआ हैं। वही इसमें सामने की तरफ 320 mm और पीछे की तरफ 267 mm डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस लगा हुआ दिया है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ लगी हुई आती है। इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है।

Screenshot 2025 05 11 17 25 46 26 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

सस्ती कीमत और रंग

KTM 1290 Super Adventure S बाइक को कंपनी ने सिंगल वेरियंट्स के साथ पेश की गई थी। जिसकी कीमत की बात करे तो इसकी ऑन रोड कीमत 22.74 लाख रूपए हैं। वही इस बाइक को सिंगल Orange रंग में उपलब्ध कराई गई हैं। यह बाइक एक शानदार और बेहतरीन बाइक में से हैं।

FAQ’s

Q1- KTM 1290 Super Adventure S बाइक कितना माइलेज देती हैं?
यह बाइक 17.5 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।

Q2- KTM 1290 Super Adventure S बाइक की टॉप स्पीड कितना मिलता है?
इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है।

Q3- KTM 1290 Super Adventure S बाइक की कीमत कितनी है?
इस बाइक की कीमत 22.74 लाख रूपए हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

TVS Radeon बाइक खरीदे बस 7,191 हजार में, जिसमें शानदार इंजन और माइलेज…

Yamaha R15 V4 2025 दमदार लुक्स और साथ मे 45km की दे रही जबरजस्त माइलेज ये स्पोर्ट्स बाइक…

TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक मात्र 30,702 हजार में, इंजन और माइलेज का बेस्ट जोड़ी…

2 लाख से भी कम दम मे ले जाए घर KTM 160 Duke, जिसमें शानदार फीचर्स और परफॉर्मेस भी मिलेगा..

Leave a Comment