KTM 250 Duke Price in india: KTM वो बाइक हैं जो की सभी लौंडे की पहली पसंद में से हैं। KTM बाइक में एक से एक वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करती हैं और इसकी बाइक की बिक्री भी बहुत होती हैं। अभी इस साल इसकी नई KTM 250 Duke बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक में खतरनाक माइलेज मिलती हैं। साथ ही यह 3 अलग अलग रंगो में उपलब्ध हैं। इस बाइक में राइडिंग मोड हैं। जिसके साथ में यह बहुत से फीचर्स देखने को मिलता हैं। वही इसकी डिजाइन की बात करे तो यह स्पोर्ट्स लुक्स के साथ पेश की गई हैं। ऐसे में इस KTM 250 Duke बाइक की पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं –
KTM DUKE 390 ने बहुत ही शानदार लूक के साथ हुआ लॉन्च, Yamaha R15 की उड़ा दिया होश…
KTM 250 Duke की Features
KTM 250 Duke को एक न्यू डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में पेश की थी। यह एक स्पोर्ट्स बाइक के साथ स्पोर्ट्स लुक्स में आई थी। वही इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच LCD टचस्क्रीन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन और यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसी फीचर्स देखने को मिलता हैं।
KTM 250 Duke की Engine
ऐसे 250 Duke बाइक के इंजन में आपको 250 cc, सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन से संचालित होगी। जो कि 9,250 rpm पर 31 bhp पावर और 7,250 rpm पर 25 Nm टार्क पीक उत्पन करती हैं। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ हैं। इस बाइक में 30.08 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। इसमें दो रीडिंग मोड दिए गए है – Street और Track हैं।
KTM 250 Duke की Breaks
250 Duke बाइक में सस्पेंशन में सामने की तरफ WP APEX यूएसडी फॉर्क्स और पीछे की तरफ WP APEX मोनोशॉक लगा हुआ हैं। वही इसकी ब्रेक के बारे में बताए तो इसकी आगे और पीछे दोनो ही तरफ में डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं। यह ड्यूल चैनल एबीएस के साथ पेश की गई हैं।
KTM 250 Duke Price in india
KTM 250 Duke बाइक को कंपनी ने Electronic Orange, Ceramic White और Atlantic Blue के 3 रंग में उपलब्ध किया है। वही इसकी कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 2.45 लाख रुपए हैं। यह सिंगल वेरिएंट में ही उपलब्ध हैं।
FAQ’s
Q1- KTM 250 Duke बाइक में कितनी माइलेज देती हैं?
250 Duke बाइक में 30.8 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q2- KTM 250 Duke बाइक में कितने राइडिंग मोड हैं?
इस बाइक में Track और Street के 2 राइडिंग मोड हैं।
Q3- KTM 250 Duke बाइक की कीमत कितनी हैं?
250 Duke बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.45 लाख रुपए हैं।
Q4- KTM 250 Duke बाइक में क्या क्या फीचर्स हैं?
250 Duke बाइक में ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
आप ये भी पढ़ सकते है…
2.6kWh बैटरी पैक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए इसकी कीमत…
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……