Maruti Ertiga 2025 आप एक ऐसे कार के खोज में हैं। जो आपके हर सफर को बिल्कुल खास के साथ सुहाना बना दे और आपके परिवार के लिए सबसे बेस्ट हो। तो सबसे पहले नाम Maruti Ertiga कार आती हैं। जिसे कंपनी ने 2025 में कुछ अपडेट के साथ 4 वेरियंट्स में पेश किया है। इसमें टॉप वेरियंट्स में आपको पूरा भरपूर सुविधा फीचर्स दिया है। यह कार एक MUV कार में से हैं जो एक परिवार के लिए सबसे अच्छी होती हैं। इसमें आपको डिजिटल फीचर्स और परफॉर्मेस में कोई शिकायत नहीं होगा।
शानदार टेक्नॉलाजी फीचर्स से सब दीवाने
Maruti Ertiga 2025 कार में ऑटो ORVMs, ऑटो हैडलाइट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो एसी, कीलेस एंट्री, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे अन्य फीचर्स शामिल किया गया हैं। साथ ही इसके अलावा इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन है जो कि आधुनिक मानकों के अनुसार काफी छोटी और पुरानी लग सकती है, लेकिन विशेष रूप से इसके लुक और ग्राफिक्स के संदर्भ में यह बहुत अपेक्षित रूप से कार्य करती हुई नजर आती है।
सुरक्षा से नहीं कोई समझौता
यही सुविधा की बात करे तो इसमें दो एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स माउंट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, चाइल्ड ऑक्यूपंट प्रोटेक्शन और सीट बेल्ट रिमाइंडर सुरक्षा फीचर्स दिया गया है। वैसे तो यह कार कम्पनी अपनी ग्राहकों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हैं। इस लिए इसने एक से एक सुविधा इसमें दी और साथ ही इसकी टॉप वेरियंट्स में इसे भी ज्यादा आपको सुविधा फीचर्स देखने को मिलता हैं।
इंजन और माइलेज बना देगी सफर सुहाना
Maruti Ertiga 2025 कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संचालित की गई है। जो कि 103 bhp पॉवर और 139 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। जिसको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और CNG किट से जोड़ा गया हैं । जिसमें 20.51 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। वही दूसरी ओर यह CNG वर्ज़न में भी उपलब्ध है। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। यह भी 26.11 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
सस्ती कीमत साथ बेहतरीन रंग
Maruti Ertiga 2025 कार को इस बार 4 अलग अलग LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरियंट्स में पेश किया गया हैं। जिसकी कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.30 लाख रुपए से लेकर इसकी टॉप वेरियंट्स कीमत 15.63 लाख रुपए तक हैं। वही यह कार 7 अलग और बेहतरीन रंग के साथ उपलब्ध है।
FAQ’s
Q1- Maruti Ertiga 2025 कार में माइलेज कितना मिलता हैं?
यह कार 20.51 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q2- Maruti Ertiga 2025 कार कितने रंग में उपलब्ध हैं?
यह कार 7 अलग अलग रंगो में उपलब्ध हैं।
Q3- Maruti Ertiga 2025 कार में क्यासनरूफ फीचर्स दिया है?
नहीं इसमें सनरूफ फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-
MG Astor 2025 कार लॉन्च होते मचा दी बवाल, सभी ग्राहकों की बनी पहली पसंद, जानिए कीमत…
सारे EV कार के छक्के छुड़ा देगी Tata Harrier EV, range देख हो जायेगे पागल…
Yamaha Fascino 125 दे रही 68 km की शानदार माइलेज, activa को कर दिया है fail…
Yamaha Fascino 125 दे रही 68 km की शानदार माइलेज, activa को कर दिया है fail…