Maruti Fronx स्टाइलिश डिजाइन, फीचर्स और बवाल माइलेज के फैन हो जायेगे आप…

Maruti Fronx: अगर बात अपने परिवार पर आए तो हर कोई एक अच्छी कंफर्टेबल और सुरक्षा से भरपूर वाली कार को पहले ध्यान देता हैं। जिससे वो और उनकी पूरी परिवार एक सुहाने सफर का आरामदायक पूर्वक से एंजैय कर सके। इसके लिए आपके लिए सबसे अच्छी Maruti Fronx एसयूवी कार होगी। जो 5 सीटर वाली कार में से हैं और एक परिवार के लिए सबसे बेस्ट हैं। इसमें हर सुविधा और टेक्नॉलाजी भारा हुआ मिलेगा।

कीमत और वैरिएंट्स जो पहली पसंद

Maruti Fronx कार की कीमत के बारे में आपको बता दे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपए से लेकर 13.04 लाख रूपए तक हैं। जो कि इसकी वेरियंट्स के मुताबिक देखने को मिलता हैं। ऐसे में यह कार को कंपनी ने 6 अलग Sigma, Delta, Delta +, Delta + (O), Zeta और Alpha वैरिएंट्स में पेश किया था। जो काफी ही शानदार और बेहतरीन सुविधाएं के साथ मिलती हैं।

Screenshot 2025 05 06 22 33 23 00 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

सुरक्षा फीचर्स में कोइ भी समझौता नहीं

Maruti Fronx कार में डुअल एयरबैग, ABS साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट, रियर डिफोगर सुविधा फीचर्स दिया गया है। जिसके साथ ही इसका टॉप वेरियंट्स में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर देखने को मिलता हैं। जो कि आपके सफर में कोई भी परेशानी ना आने दे और आपके सफर को सुहाना बना देगा।

टेक्नोलॉजी से भरपूर

इस कार में पूरा टेक्नॉलाजी भारा हुआ मिलता हैं। जिसमें आपको 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैड उप डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, वेंटिलेटर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारपले जैसे और भी फीचर्स दिया है।

Screenshot 2025 05 06 22 32 40 13 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

इंजन और ट्रांसमिशन देगा कड़ी टक्कर

Maruti Fronx कार में आपको 3 इंजन के विकल्प देखने को मिलता हैं। जिसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल + CNG वर्ज़न में भी उपलब्ध किया गया है। वही इसकी टर्बो पेट्रोल में 100 bhp पॉवर और 148 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। यह कार में 20.01 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। इसकी टॉप स्पीड भी 70 से 100 किमी प्रति घंटा है।

FAQ’s

Q1- Maruti Fronx कार कितने वेरियंट्स में उपलब्ध हैं?
यह 6 अलग अलग वेरियंट्स में उपलब्ध हैं।

Q2- Maruti Fronx कार की टॉप वेरियंट्स कीमत कितनी है?
इस कार की टॉप वेरियंट्स कीमत 13.4 लाख रूपए हैं।

Q3- Maruti Fronx कार कितना माइलेज देती हैं?
यह कार 20.01 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।

यह भी पढे…

मार्केट मे आ रहा बवाल मचाने बहुत ही कम दाम और अधिक फीचर्स के साथ New Maruti Ciaz, जानिए इसकी पूरी जानकारी…..

Maruti Suzuki WagonR: चाहिए दमदार माइलेज वाली कार, तो ये गाड़ी आपको नहीं करेगी निराश

Kia Syros शानदार कार मिलेगी आपको केवल 1.17 लाख रूपए, जिसमें होगा कड़क इंजन और माइलेज…

Leave a Comment