बस 9,442 हजार रुपए में घर ला सकते हैं Maruti Suzuki S Presso, छोटा पैक बड़ा धमाका के साथ…

AKASH
5 Min Read
Maruti Suzuki S Presso

Maruti Suzuki S Presso: आप सोच रहे हैं मारुति सुजुकी कंपनी की कार लेने का तो यह बहुत अच्छा वक्त हैं। आपको पता हैं कंपनी ने Maruti Suzuki S Presso पर एक अच्छी डिस्काउंट ऑफर निकाला हैं। जिसपर लगभग आपको 61,000 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल सकता हैं। ऐसे में आप मिनी एसयूवी लेना पसंद करते हैं तो यह मारुति सुजुकी एस प्रेसों कार सबसे ही बेस्ट हैं।

इसी के साथ आपके लिए एक और अच्छी खबर है। इसके डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसको अच्छी ईएमआई प्लान में भी आराम से खरीद सकते हैं क्योंकि कंपनी इसे बहुत ही कम कीमत के ईएमआई पर पेश कर रही हैं। जो की आप 9,442 हजार रूपए के emi प्लान पर ले सकते हैं। इस एसयूवी में अच्छी ड्राइवर सीट, अच्छी पावर, फीचर्स और इंजन दिया गया हैं। इस Maruti Suzuki S Presso की सारी जानकारी जानने के लिए इसे आखिरी तक पढ़े और इस ऑफर का मजा ले–

Maruti Suzuki S Presso EMI Plan

Maruti Suzuki S Presso कार को आपका सपना हैं खरीदने का लेकिन आप नही खरीद पा रहे हैं। तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा समय हैं। इस कार को अब 49,647 हज़ार रुपए में आराम से घर ले जा सकते हैं। जिसके बाद आपको 5 साल तक के लिए 9.8% ब्याज दरों के साथ हर महीना ही 9,442 हजार रूपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। आप इस कार का आराम से मजा ले सकते हैं।

लेकिन एक बड़ी सूचना आपके लिए इस बात का ध्यान रखना होगा की यह ईएमआई प्लान आपके शहर में उपलब्ध हैं की नही, जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम पर जाकर इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी।

Maruti Suzuki S Presso Price in india

वही Maruti Suzuki S Presso को कंपनी ने 4 बोर्ड वेरिएंट्स में पेश किया था। जिसमे STD, LXi, VXi और VXi+ वेरिएंट्स हैं। इसी के साथ इसके CNG वेरिएंट में LXi और VXi उपलब्ध हैं। इसकी कीमत की बात करे तो इसका एक्स शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए से लेकर 6.12 लाख रुपए तक के बीच हैं।

Maruti Suzuki S Presso Features

इसके फीचर्स में आपको 7 इंच टचस्क्रेन इन्फोंटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, फ्रंट पावर्ड विंडोज, कीलेस एंट्री, डिजिटल डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेन ऑडियो कंट्रोल्स, Ac वेंट्स, 13 इंच व्हील्स और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स दिया हुआ हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS के साथ EBD, हिल होल्ड एसिस्ट, हाइट स्पीड अलर्ट, को ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग और रियर पार्किंग सेंसर सुविधा उपलब्ध हैं।

Engine 998 cc
Mileage 24.12 – 25.3 kmpl
Power 55.92 – 65.71 bhp
Seating Capacity 4, 5
Fuel Tank Capacity 55 Litres

Maruti Suzuki S Presso Engine

हम Maruti Suzuki S Presso कार के इंजन के बारे में बताए तो इसमें आपको 998 सीसी, 1.0 लीटर तीन पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। जो की 67Bhp पावर और 89Nm टार्क जनरेट करती हैं। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ हैं। साथ ही CNG वेरिएंट में 57 bhp पावर और 82 Nm टार्क उत्पन होता हैं। जिसे सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा गया हैं।

Maruti Suzuki S Presso Mileage and Competion

आपको बता दें की Maruti Suzuki S Presso कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 24.12 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं। वही दूसरी ओर CNG वेरिएंट में यह 32.73 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 55 लीटर का हैं। साथ ही इसका टॉप स्पीड भी 148 किमी प्रति घंटा का हैं। कंपनी ने इस कार को 7 रंगो में उपलब्ध किया गया था। वैसे Maruti Suzuki S Presso का मुकाबला Renault Kwid कार से हुआ था।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..

और भी पढे…

Maruti Ertiga को लेना हुआ और भी आसान, दमदार इंजन और फीचर्स वाली यह कार को बस 19,296 हजार रुपए में घर ला सकते है..

Tata Harrier EV गजब के एडवांस फीचर्स के साथ आ रही हैं 500km के रेंज के साथ करेगी सबका काम तमाम…

 

Share this Article
Leave a comment