MG Astor 2025: आज कल हर कार की कंपनी अपने प्रिय ग्राहकों के लिए एक से एक पारिवारिक कार बाज़ार में पेश कर रही हैं। जिसके साथ ही ग्राहकों की भी डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए। एमजी कार निर्माता ने हाल ही में एक नई MG Astor 2025 कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें भरपूर एडवांस सुविधा फीचर्स देखने को मिलता हैं। इस कार की कई वैरिएंट्स के साथ अलग रंग में उपलब्ध किया गया हैं। साथ ही यह कार एक एसयूवी कार हैं जो एक परिवार के लिए सबसे बेस्ट होगी। इसकी सारी जानकारी नीचे विस्तार से बता दी गई हैं –
MG Astor 2025 एक्सटीरियर डिजाइन
MG Astor 2025 कार के सामने की तरफ में जो क्रोम स्टडेड ग्रिल के साथ भी डिज़ाइन को ध्यान में आकर्षित नहीं करता है। जिस तरह से इसे बनाया गया है वह सूक्ष्म दिखता है और बम्पर और फॉग लैंप के आसपास अन्य ग्लॉस-ब्लैक एलिमेंट्स के साथ, यह काफी परिष्कृत दिखता है। साथ ही इसके हेडलैंप एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर लगा हुआ हैं और नीचे आपको कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ हैलोजन फॉग लैंप दिखने को मिलता हैं। इसी के साथ में साइड से देखने पर इसकी एसयूवी का आकार इसके आकार से छिपा हुआ दिखता है। वही साफ-सुथरी साइड प्रोफाइल में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और पीछे की तरफ मुड़ी हुई विंडो लाइन भी है जो कि थोड़ी ताकत जोड़ती है। इसके विपरीत ब्लैक और सिल्वर डुअल-टोन 17-इंच एलॉय व्हील लगा हैं जो कि रेड ब्रेक कैलिपर्स को लगभग छिपा ही देता हैं।
MG Astor 2025 तगड़ी इंजन और ट्रांसमिशन
MG Astor 2025 कार में 1498 cc, 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 108.49 bhp पॉवर और 220 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। साथ ही इसे 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 8 स्पीड CVT के साथ जोडा गया हैं। यह कार 15.43 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। जिसके साथ इसकी टॉप स्पीड 164.33 किमी प्रति घंटा है।
MG Astor 2025 सुरक्षा फीचर्स
इस शानदार एसयूवी कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EBS), हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, 4 डिस्क ब्रेक, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, लेन कीप एसिस्ट, ABS साथ EBD, क्रूज कंट्रोल, रियर ड्राइवर एसिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और 2 लेवल ADAS जैसे कई सुविधा फीचर्स दिया गया हैं।
MG Astor 2025 वेरियंट्स और कीमत
MG Astor 2025 कार को कंपनी ने कई वैरिएंट्स के साथ पेश किया था। जिसकी कीमत की बात करे तो इसकी ऑन रोड कीमत 11.30 लाख रूपए से लेकर 17.56 लाख रूपए तक हैं। जो कि इसकी वेरियंट्स के मुताबिक देखने को मिलता है। इसी के साथ में यह कार 6 अलग अलग Havana Grey, White/Black Roof, Starry Black, Aurora Silver, Glaze Red और Candy White रंगो में उपलब्ध कराई गई हैं।
FAQ’s
Q1- MG Astor 2025 कार कितनी माइलेज देती हैं?
यह कार 15.43 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q2- MG Astor 2025 कार कितने रंग में उपलब्ध हैं?
इस कार को Havana Grey, White/Black Roof, Starry Black, Aurora Silver, Glaze Red और Candy White रंग में उपलब्ध हैं।
Q3- MG Astor 2025 कार की टॉप वेरियंट्स कीमत कितनी होगी?
इस कार की टॉप वेरियंट्स कीमत 17.56 लाख रूपए हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-
Honor GT Pro गेमर्स की दुनिया का राजा आया, जिसके साथ बैटरी और चार्जिंग की मस्त जोड़ी जानिए…
Realme P3 Ultra 5G आ गई हैं सबके दिल पर राज करने, 6000mah की तगड़ी बैटरी के साथ…
Vivo X200 FE स्मार्टफोन करने वाली हैं सबको अपना दीवाना, जो देगी 50MP सेल्फी और रियर कैमरा सेटअप…
1 thought on “MG Astor 2025 कार लॉन्च होते मचा दी बवाल, सभी ग्राहकों की बनी पहली पसंद, जानिए कीमत…”