MG ने निकाला अपनी Super Car MG Cyberster, गजब के फीचर्स के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च..

MG Cyberster Launch Date in india: अभी के समय स्पोर्ट्स कार भी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होते नजर आ रही है। जिसमें से एक नई JSW MG मोटर इंडिया नए ‘MG Select’ सब-ब्रांड के तहत में अपना पहला कार लाने के लिए पूरी तरह से ही तैयार हो चुकी है। यह नई कार MG Cyberster कार है, जो की एक ऑल-इलेक्ट्रिक टू-डोर सब कॉम्पैक्ट कार है जिसका जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो में वैश्विक प्रीमियर होने वाली है। इस कार में नई नई फीचर्स और 2 तरह के मोटर साथ 2 बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगी। जिसके साथ ही इसमें 4 राइडिंग मोड्स भी दिए गए है। यह दो वेरिएंट्स के साथ अपनी एंट्री लेगी। वैसे तो यह कार एक आधुनिक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस MG Cyberster Launch Date in india की सारी जानकारी नीचे विस्तार से बता दी गई हैं –

रतन टाटा की ये Tata Tiago 2025 में लॉन्च होते ही उड़ा देगी होश, बहुत ही कम कीमत में होगी लॉन्च जानिए…

MG Cyberster Exterior Design

MG Cyberster कार एक स्पोर्ट्स कार में से हैं। यह अधिकतर बाहर के देशों में ज्यादा चलाई जाती हैं। इसकी डिजाइन में आपको बहुत से नई डिजाइन देखने को मिलेगी। वही इस कार की एक्सटीरियर की बात करे तो इसे कुछ खासियतों में डिपिंग नोज़, डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, फंक्शनल एयर डक्ट, स्प्लिट फ्रंट बंपर, डुअल-टोन 20-इंच एलॉय व्हील, एरो-शेप्ड कनेक्टेड टेललैंप और रिट्रेक्टेबल रूफ के साथ शामिल किया गया हैं। वैसे यह कार एक दो-दरवाज़ा वाला कैब्रियोलेट है।

Screenshot 2024 12 05 23 19 04 65 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

MG Cyberster Features

इस की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3 स्क्रीन डैशबोर्ड, LED हेडलैंप साथ DRLs, स्प्लिट फ्रंट बंपर, एरो शेप्ड कनेक्टेड टेलंप्स, ऐसी कंट्रोल, 2 ड्राइवर डिस्प्ले, 6 वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हिटेड सीट, 8 स्पीकर बोस सिस्टम, बहुत से एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप एसिस्ट, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग और ADAS जैसे और भी बहुत से फीचर्स देखने को मिलेगा।

Screenshot 2024 12 05 23 13 54 67 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

MG Cyberster Engine और Battery Pack

इस कार में आपको बहुत ही तगड़ी बैटरी पैक देखने को मिलेगा। जिसमें 2 बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसमें सिंगल मोटर और डबल मोटर दोनों में 77kWh बैटरी पैक मिलेगी। जो कि 340 bhp और 475 Nm टार्क उत्पन करता हैं। यह कार में 507 किमी प्रति रेंज देती हैं। इसमें RWD और AWD देखने को मिलेगा।

Screenshot 2024 12 05 23 20 09 26 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

MG Cyberster Launch Date in india

यह कार को दमदार लुक्स और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। वही इस कार की लॉन्च की बात करे तो इसकी खुलकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई लेकिन कहा जा रहा हैं कि इस कार को कंपनी अगले साल 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

MG Cyberster Price in india

MG Cbyerster कार को कंपनी ने दो अलग Trophy और GT वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। वही इस कार की कीमत के बारे में बताए तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत लगभग 75 लाख से 80 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं। यह कार BMW कार को टक्कर देने वाली है।

Screenshot 2024 12 05 23 19 35 61 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

FAQ’s

Q1- MG Cyberster कार को भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा?
इस कार को कंपनी अगले साल 2025 में लॉन्च करेगी।

Q2- MG Cyberster कार में कितना रेंज मिलेगा?
MG Cyberster कार में 507 किमी प्रति रेंज देने का दावा की हैं।

Q3- MG Cyberster कार की कीमत कितनी होगी?
इस कार की एक्स शोरूम कीमत 75 लाख से 80 लाख रुपए तक होगी।

 

यह भी पढे….

Maruti Baleno हुई हैं शानदार लुक्स के साथ लॉन्च, Hyundai को दिखा दी उसकी औकात, पढ़िए फीचर्स और कीमत…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Leave a Comment