नेहा सिंह राठौर के बिगड़े बोल, अब प्रेमानंद महाराज पर कही ये बात..

हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद महाराज के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयानों ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है। इन बयानों के विरोध में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने तीखा तंज कसते हुए कथावाचकों की कथित पवित्रता पर सवाल उठाया है।

अनिरुद्धाचार्य ने एक प्रवचन में कहा था कि आजकल लोग शादी के लिए 25 साल की लड़कियां लाते हैं, जो “चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “25 साल की लड़की जवान होकर आती है तो उसकी जवानी कहीं न कहीं फिसल जाएगी।” इस बयान को महिला विरोधी और अशोभनीय बताते हुए कई लोगों ने आलोचना की थी।

प्रेमानंद महाराज की प्रतिक्रिया

इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज का एक प्रवचन वायरल हुआ जिसमें उन्होंने आधुनिक रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए कहा: “एक लड़के से ब्रेकअप, दूसरे से व्यवहार… और व्यवहार व्यभिचार में बदल रहा है। जब चार पुरुषों से मिलने की आदत पड़ गई है, तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि “जो चार लड़कों से मिल चुकी हो वो सच्ची बहू बनेंगी? और जो चार लड़कियों से मिल चुका हो वो सच्चा पति बन पाएगा?”

नेहा सिंह राठौर का तीखा तंज

इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर लिखा: “महिलाओं के बारे में अशोभनीय टिप्पणियाँ करने वाले कथावाचक पवित्र माने जाएँगे या नहीं? 100 में से कितने कथावाचक पवित्र हैं बाबाजी?” उनका यह बयान वायरल हो गया है और कई लोग इसे महिला सम्मान की रक्षा के रूप में देख रहे हैं.

1 thought on “नेहा सिंह राठौर के बिगड़े बोल, अब प्रेमानंद महाराज पर कही ये बात..”

Leave a Comment