New Gen Maruti Swift 2024 कार लॉन्च होते उठा फेका hyundai जैसे कार को पीछे, इतनी कम कीमत में हो रही हैं बुक, जानिए

New Gen Maruti Swift 2024: मारुति सुजुकी एक बेहतरीन ब्रांड में से एक हैं। आप सभी जानते हैं की हाल ही में भारतीय बाजार में New Gen Maruti Swift 2024 को लॉन्च किया गया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं। यह नई कार को एक स्टाइलिश डिजाइन और गजब के फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। यह New Gen Maruti Swift 2024 कार लोगो को बहुत पसंद आ रही हैं। आपको बता दे की इस कार की डिलीवरी शुरू हो गई हैं, अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको इसको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग करनी होगी। जो की इसकी बुकिंग कीमत 11,000 हजार रूपए हैं। इस बेहतरीन कार को बहुत से रंगो और वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। New Gen Maruti Swift की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है उसे जाकर अच्छे से पढ़े–

New Gen Maruti Swift 2024 New Design

इस New Gen Maruti Swift 2024 कार की डिज़ाइन बिलकुल ही पुरानी स्विफ्ट की तरह दिखने वाली है। लेकिन इस बार की कार बहुत अधिक पॉलिश और गोलाकार शेप में देखने को मिलती है। इसमें एक बहुत ही यूरोपीय डिजाइन दिया है। जहां पर हैचबैक बहुत चौड़ी है। वही इसके हेडलाइट्स और टेल लैंप जैसे कुछ बड़े प्रकाश भी तत्वों के साथ नीचे दिखाई दे रहे। यह कार एक गजब की स्पोर्टी स्पर्श को जोड़ते हुए दिखाई देते हैं। साथ ही यह स्मोक्ड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, बड़ी ग्रिल और प्रमुख शोल्डर लाइन जैसी बाहर के डिजाइन को और भी ज्यादा उल्लेखनीय बनाती हैं।

Screenshot 2024 06 02 10 56 24 45 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

New Gen Maruti Swift 2024 Features

इसकी फीचर्स की बात करे तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन के साथ नई वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले, 6-स्पीकर आर्कमिस ऑडियो सिस्टम और रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही इसमें बोर्ड पर अन्य उपकरणों में वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कनेक्टेड कार तकनीक दिए गए हैं।

Screenshot 2024 06 02 10 55 25 50 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

New Gen Maruti Swift 2024 Safety Features

New Gen Maruti Swift 2024 कार में सुविधा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट एसिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल किया गया है।

Screenshot 2024 06 02 10 56 35 24 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

New Gen Maruti Swift 2024 Engine

नई जेनरेशन स्विफ्ट कार में पावर देने के लिए 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। जो की 82 bhp पावर और 112 Nm टार्क उत्पन करता हैं। साथ ही यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ हैं। यह कार 25.75 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती हैं। इस कार का बूटस्पेस कैपिसिटी 265 लीटर हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 37 लीटर तक हैं।

New Gen Maruti Swift 2024 Price in india

वहीं New Gen Maruti Swift 2024 Price in india की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.65 लाख रुपए तक है। साथ ही कंपनी ने इस कार को 7 वेरिएंट और 9 अलग अलग रंगो के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

Screenshot 2024 06 02 10 55 12 89 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

New Gen Maruti Swift 2024 Competition

New Gen Maruti Swift 2024 कार का मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Tata Punch जैसे कार से हो रहा है।

FAQ’S 

Q1– New Gen Maruti Swift 2024 कार की बुकिंग कैसे करेंगे?
इस कार को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, साथ ही आप अपने शहर के नजदीकी डीलरशिप शोरूम में जाकर भी इसी बुकिंग करवा सकते हैं।

Q2– New Gen Maruti Swift 2024 कार की बुकिंग कीमत कितनी है?
New Gen Maruti Swift कार की बुकिंग कीमत 11,000 हजार रूपए हैं।

Q3– New Gen Maruti Swift 2024 कार का कितना माइलेज देती हैं?
New Gen Maruti Swift कार 25.75 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं।

Q4– New Gen Maruti Swift 2024 में सुविधा फीचर्स क्या क्या है?
इस कार में सुविधा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

Q5– New Gen Maruti Swift की कितनी कीमत हैं?
New Gen Maruti Swift कार की कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.65 लाख रुपए तक है।

और भी पढे….

Kia EV9 की खतरनाक इंजन और स्टाइलिश लुक्स से करेगी सबको पागल, कब होगा लॉन्च जानिए…

Maruti Suzuki WagonR लगा रही हैं आग, इतनी कम EMI कीमत पर आराम से ला सकते हैं अपने घर, तुरंत बुक करे…

Leave a Comment