सभी के दिलों पर राज करने जल्द ही आने वाली हैं New Honda Amaze की यह नई कार, नई डिजाइन और फीचर्स जानिए…

New Honda Amaze: होंडा एक बेहतरीन सरप्राइस अपने प्रिय ग्राहकों को देने वाली है। जी हां होंडा कंपनी ने एक नई Honda Amaze कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली हैं। इस नई होंडा कार को कंपनी होंडा सिटी और इंटरनेशनल-स्पेक होंडा एकॉर्ड से प्रभावित डिज़ाइन के साथ एक नया लुक के साथ पेश करने वाली है। इस कार को नए अपडेट फीचर्स देने वाली हैं। यह कार को पुराने जेनरेशन इंजन के साथ ही पेश कर सकती हैं। वही इस कार की लॉन्चिंग की बात करे तो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा। साथ ही यह अगले साल में बुकिंग शुरू हो जाएगी और डिलीवरी होने के लिए तैयार हो जाएगी। इस New Honda Amaze कार की पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं –

Nissan Magnite 2024 कार सस्ती कीमत पर दे रही हैं इतना खतरनाक फीचर्स साथ ही इतने रंगो में हुई उपलब्ध जानिए…

New Honda Amaze की New Exterior Design

इस बार की New Honda Amaze कार को एक नई अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। वही इस कार में नया डैशबोर्ड लेआउट और एक नई केबिन थीम देखने को मिलेगी। दूसरे ओर इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट क्लस्टर को जोड़ने वाला एक चंकी क्रोम बार देखने को मिलता हैं। साथ ही यह एक आयताकार ग्रिल और होंडा एकॉर्ड जैसा बंपर डिज़ाइन लगा हुआ होगा। कहा जा रहा हैं कि इसमें सिटी से प्रेरित मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और रैपअराउंड टेल लाइट भी दी गई हैं।

20241204 140216

New Honda Amaze की Features

Honda Amaze कार की नई फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑल LED लाइटिंग, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट साथ वायरलेस एप्पल कारप्लेय और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो ऐसी, वायरलेस फोन चार्जर, रियर ऐसी वेंट्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, लेन वॉच कैमरा, 6 एयरबैग्स, वेंटिलेटेड सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, सिंगल पेन सनरूफ और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे और भी फीचर्स देखने को मिल सकती हैं।

20241204 140308

New Honda Amaze की Engine

वैसे New Honda Amaze कार की इंजन में आपको वही पुरानी जेनरेशन की 1.2 लीटर 4 सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता हैं। जो कि 90 bhp पावर और 110 Nm टार्क उत्पन करता हैं। यह कार को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी से जोड़ा जा सकता हैं।

New Honda Amaze

specs & features

Engine 1199 cc
Power 90 bhp
Transmission Manual / Automatic

New Honda Amaze Launch Date in india

New Honda Amaze Launch Date in india की बात करे तो कंपनी ने इसकी खुलकर जानकारी बाहर नहीं बताई है। लेकिन कहा जा रहा हैं कि इस कार को इस साल की आखिरी महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जायेगा। जिसके बाद से अगले साल में इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती हैं।

Maruti Grand Vitara आ गया Scorpio N को टक्कर देने, एक नए लूक और फीचर के साथ जा रहा है लॉन्च होने जानिए…

New Honda Amaze Price in india

इस बार की New Honda Amaze कार 5 सीटर वाली सबकंपैक्ट्स कार है। तो New Honda Amaze Price in india के बारे में बताए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.5 लाख रुपए तक हो सकती हैं। यह कार Maruti Suzuki Dzire, Tata Tigor और Hyundai Aura जैसे कार को टक्कर देगी।

20241204 140123

FAQ’s 

Q1- New Honda Amaze कार में क्या क्या फीचर्स होंगे?
Honda Amaze कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो ऐसी, वायरलेस फोन चार्जर फीचर्स देखने को मिलेगा।

Q2- New Honda Amaze कार में क्या सनरूफ उपलब्ध हैं की नहीं?
हां इस कार में सिंगल पेन सनरूफ उपलब्ध हैं।

Q3- New Honda Amaze कार को कब लॉन्च किया जाएगा?
Honda Amaze कार को इस साल दिसंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Q4- New Honda Amaze कार की कीमत कितनी होगी?
Honda Amaze कार की एक्स शोरूम की कीमत 7.5 लाख रुपए तक हो सकती हैं।

 

यह भी पढे….

Mahindra BE 6e सभी इलेक्ट्रिक कारों को धक्का देते हुए, एक नए और शानदार लूक के साथ हुई लॉन्च…

 

Leave a Comment