Poco X7 Pro: Apple की तरह दिखने वाला ये फोन मचा रहा बवाल, जानिए इसकी कीमत…

Poco X7 Pro: पोको काफी अच्छी और पुरानी स्मार्टफोन में से हैं। जिसे कंपनी ने फिर से नए सीरीज के साथ अपने प्रिय ग्राहकों के लिए Poco X7 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जो कि Pro और नॉर्मल Poco X7 सीरीज में उपलब्ध हुई थी। यह फोन में काफी नई फीचर्स और बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। जिसके साथ यह 3 शानदार रंग में भी पेश की गई है। यह स्मार्टफोन को हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता हैं। आए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में –

डिस्प्ले ऐसा की आंख ही ना हटे

Poco X7 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED फ्लैट डिस्प्ले स्क्रीन लगा हुआ है। जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। जो आपके फोन को और भी ज्यादा स्मूथ बनाती है। इस फोन का रेजोल्यूशन साइज 1220×2712 पिक्सल का हैं। जिसका ब्राइटनेस पिक 3200 नाइट्स का दिया है। इसके स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तमाल किया गया हैं। साथ ही यह बेजेल लैस साथ पंच होल डिस्प्ले के डिजाइन में पेश की गई है।

Screenshot 2025 05 11 14 25 42 52 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

तगड़ी कैमरा से कोई समझौता नहीं

Poco X7 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलती हैं। जिसमें 50 MP डिजिटल ज़ूम वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है। जिसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी लगी है। आप इस फोन से एचडी विडियो रिकार्डिंग भी कर सकते हैं। वही इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 20 MP वाइड एंगल लेंस सेल्फी कैमरा लगा हुआ मिलता हैं।

शानदार बैटरी और प्रोसेसर का तगड़ा कॉम्बिनेशन

Poco X7 Pro स्मार्टफोन में बड़ा 6550 mAh का दमदार बैटरी पैक देखने को मिलता है। जो कि 90W का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। इसमें टाइप सी पोर्ट चार्जर का इस्तमाल कर सकते हैं। यह बैटरी फोन को 1 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर देती है। वही इसकी प्रोसेसर की बात करे तो इसमें तगड़ी MediaTek Dimensity 8400 ultra प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया हैं। जो फोन के हीट ना होने में मदद करती है। यह सबसे इंपॉर्टेंट पर्ट का स्मार्टफोन के लिए जो सबसे पहले आती हैं।

Screenshot 2025 05 11 14 26 26 09 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

कीमत और रंग देख सब हुए पागल

Poco X7 Pro स्मार्टफोन Android v15 से आधारित HyperOS 2.0 पर काम करती हैं। वही इस फोन की कीमत 24,498 हजार रूपए की हैं। जो 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज, 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगी। वही इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बेहतरीन 3 अलग Nebula Green, Yellow और Obsidian Black रंग में पेश किया है। जो देखने काफी ही रॉयल और अट्रैक्टिव लगती हैं।

FAQ’s

Q1- Poco X7 Pro स्मार्टफोन में क्या फिंगर प्रिंट सेंसर सुविधा दिया गया हैं?
हां दिया गया है।

Q2- Poco X7 Pro स्मार्टफोन कितने रंग में उपलब्ध हैं?
यह स्मार्टफोन 3 अलग रंग में उपलब्ध हैं।

Q3- Poco X7 Pro स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?
इस स्मार्टफोन की कीमत 24,498 हजार रूपए हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

Honor GT Pro गेमर्स की दुनिया का राजा आया, जिसके साथ बैटरी और चार्जिंग की मस्त जोड़ी जानिए…

Sony Xperia 1 VII स्मार्टफोन को अगले हफ्ते करेगी भारतीय बाजार में लॉन्च, जिसमें होगी तगड़ी फीचर्स और कैमरा…

Realme P3 Ultra 5G आ गई हैं सबके दिल पर राज करने, 6000mah की तगड़ी बैटरी के साथ…

Vivo X200 FE स्मार्टफोन करने वाली हैं सबको अपना दीवाना, जो देगी 50MP सेल्फी और रियर कैमरा सेटअप…

Leave a Comment