High Court का सख्त आदेश: नहीं चलेगा किराएदारों का अब अवैध कब्जा, मालिकों को मिलेगी राहत | Property Dispute

Property Dispute: आज हर एक शहर में किराए के मकान से जुड़ा हुआ विवाद एक बहुत बड़ी समस्या का रूप धारण कर चुका है ! कई बार मकान मालिक को किराएदार से घर खाली करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ! यहां तक की कई किराएदार मकान पर कब्जा कर लेते हैं और मकान मालिक को अपना ही मकान वापस लेने में काफी मशक्कत मशक्कत करनी पड़ती है ! Property Dispute

लेकिन अब मकान मालिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है ! जिसमें हाई कोर्ट ने एक बहुत बड़ा फैसला सुन कर मकान मालिकों को राहत दी है ! इस आदेश के बाद मकान मालिको में काफी खुशी की लहर है ! जिसकी वजह से उन्हें इस तरह से आने वाली अवैध कब्जों की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा ! किराएदार का भी अब मकान पर किसी तरह का कोई भी कब्जा नहीं हो सकेगा ! मकान के कब्जे को लेकर हर साल हजारों कैसे दर्ज किए जाते हैं !

मकान मालिकों के हित में होगा हाई कोर्ट का नया आदेश

मकान मालिकों की राहत की सास देने के लिए देते हुए हाई कोर्ट के इस आदेश से किराएदारों की मुसीबतें अब बढ़ाने वाली हैं ! यह मुसीबतें सिर्फ उन किराएदारों के लिए है जो मकान पर अपना अवैध कब्जा कर लेते हैं ! देश की विभिन्न अदालत में हर साल हजारों कैस मकान को लेकर दर्ज किए जाते हैं ! किराएदार मकान खाली नहीं करते ऐसे में हाई कोर्ट के इस आदेश से मकान मालिकों को काफी राहत मिलने वाली है !

हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि मकान मालिक उसके घर से किराएदारों को बेदखल कर सकता है ! कब्जा बनाए रखना अब कानून की नजर में बहुत बड़ा अपराध माना जाएगा और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने के भी आदेश हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए हैं ! Property Dispute

High Court का सख्त आदेश: नहीं चलेगा किराएदारों का अब अवैध कब्जा, मालिकों को मिलेगी राहत | Property Dispute
High Court का सख्त आदेश: नहीं चलेगा किराएदारों का अब अवैध कब्जा, मालिकों को मिलेगी राहत | Property Dispute

Property Dispute: क्यों पड़ी इस आदेश की जरूरत

काफी समय से एक ही मकान में रहने पर किराएदार पुरानी पॉलिसी का फायदा उठाकर मकान मालिकों को सालों से परेशान करते आ रहे थे ! सालों से एक ही मकान में रहने की वजह से किराएदार उसे पर अपना हक जताने लगे थे ! जिसके चलते मकान मालिक को काफी परेशान होना पड़ता !

मकान मालिक की संपत्ति पर गैर कानूनी कब्जा करने पर उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान होता था ! हाई कोर्ट के नए आदेश से मकान मालिक को बड़ा सहारा मिला और किराएदारों को अब एग्रीमेंट में लिखे हुए तय समय के अंदर ही मकान खाली करना पड़ेगा वरना उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी !

हाई कोर्ट का सख्त आदेश मकान पर अवैध कब्जा करना पड़ेगा भारी

हाल ही में आए मकान मालिकों के हित में इस नए आदेश के चलते हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि बिना हक के किसी भी प्रॉपर्टी पर कब्जा करना अपराध की श्रेणी में आता है ! इस तरह के हर एक अपराध के तहत पुलिस कार्रवाई भी संभव है ! अगर समय से मकान मालिक अगर समय से किराएदार मकान खाली करने से मन करता है !

उसके खिलाफ मकान मालिक के द्वारा फिर भी दर्ज करवाई जा सकती है ! इसके साथ ही और भी कई सुविधाएं मकान मालिक को दी गई है ! जिसमें किराएदार द्वारा समय पर किराया न देने पर या प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल करने पर एग्रीमेंट खत्म होने पर भी मकान खाली नहीं करता है !तो मकान मालिक रेंट कंट्रोलर के पास जाकर बेदखली का केस दर्ज कर सकता है ! Property Dispute

बिजली का बिल होगा जीरो, आ गया तीन दिन तक चलने वाला Microtek Super Power 1100VA Inverter सिर्फ रुपए 4999 में…

Leave a Comment