RBI New Rules: आरबीआई की तरफ से एक बड़ा फैसला ले लिया गया है दरअसल यदि आप लोगों ने भी बैंक या फिर NBFC से किसी प्रकार का लोन लिया है और वह पूरा भी हो चुका है तो बैंक को 30 दिन के अंदर ही आपकी गिरवी रखी हुई संपत्ति के कागजात वापस करने होंगे यदि बैंक ऐसा नहीं करता है और देरी करता रहता है तो बैंक को प्रत्येक दिन ₹5000 तक का हार जाना भी देना पड़ेगा। यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरबीआई के द्वारा नया नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू हो चुका है.
Table of Contents
आरबीआई का नया नियम किन पर लागू हुआ?
RBI के द्वारा जारी किया गया नया नियम सभी बैंक और NBDC पर लागू हो रहा है हर प्रकार के सिक्योर्ड लोन यानी कि जहां पर प्रॉपर्टी या फिर कीमती चीज गिरवी रखी गई हो वहां पर अब यह नियम लागू होगा वहीं लोन धारक की अचानक से मृत्यु हो जाने पर कानूनी उत्तराधिकारी को उसके दस्तावेज देना अनिवार्य होगा।

नए नियम के बाद क्या होगी बैंक की जिम्मेदारी?
RBI New Rules के अनुसार दस्तावेज कहां पर मिलेंगे यह है लोन देते समय ही बताना होगा वहीं यदि दस्तावेज खो जाते हैं तो बैंक को उन दस्तावेजों को डुप्लीकेट तैयार करने में मदद भी करनी होगी।
RBI New Rules से फायदा किसे होगा
आरबीआई के द्वारा जारी किए गए नए नियम के अनुसार लोन लेने वाले करोड़ों ग्राहक को इसका फायदा मिलने वाला है वही इस नए नियम के आ जाने के बाद ट्रांसपेरेंसी और गैर बैंकिंग के लिए यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है ऐसे में दस्तावेज के लिए चक्कर लगाने से भी ग्राहक को राहत मिलेगी।
Read Also- नहीं भर पा रहे लोन की EMI, इन तरीकों से करे समाधान, CIBIL Score भी नहीं होगा कम…