Realme P3 Ultra 5G आ गई हैं सबके दिल पर राज करने, 6000mah की तगड़ी बैटरी के साथ…

Realme P3 Ultra 5G: हाल ही में रीलमे कंपनी ने अपनी एक नई Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसमें डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी लाइफ दिया गया हैं। साथ ही बेहतरीन 3 रंग में उपलब्ध की गई हैं। यह इस बार की एक शानदार प्रीमियम स्मार्टफोन बन सकती हैं। अगर आप realme फोन के दीवाने में से हैं। तो यह फोन को आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। आए जानते हैं इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में –

Realme P3 Ultra 5G बेहतरीन डिस्प्ले डीटेल्स

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में आपको 6.83 इंच का FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रीन लगा हुआ मिलता है। जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। वही इसका रेजोल्यूशन साइज 1272 x 2800 पिक्सल का हैं। इसमें फोन के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तमाल किया गया हैं। साथ ही यह बेजेल लैस साथ पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश की गई हैं।

Screenshot 2025 05 10 08 37 54 26 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Realme P3 Ultra 5G शानदार कैमरा सेटअप

वही इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है। इसी के साथ इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया हुआ हैं। इससे आप शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। वही दूसरी ओर सामने से वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस सेल्फी कैमरा सेटअप लगा हुआ है। जिससे आप एचडी सेल्फी ले सकते हैं।

Realme P3 Ultra 5G दमदार बैटरी लाइफ

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में बैटरी की बात करे तो इसमें 6000 mAh दमदार बैटरी पैक देखने को मिलता हैं। जिसके साथ यह 80W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें टाइप सी पोर्ट चार्जर का इस्तमाल किया जा सकता है। इसके फूल चार्ज हो जाने के बाद यह आराम से 7 से 8 घंटा चल सकता है।

Screenshot 2025 05 10 08 38 20 47 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Realme P3 Ultra 5G प्रोसेसर और फीचर्स

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन Android v15 से आधारित Realme UI 6 पर काम करती हैं। वही इसमें तगड़ी MediaTek Dimensity 8350 ultra प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया हैं। जो कि फोन को हीट ना होने में मदद करती है। इसमें साइड पर सेफ्टी के फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ मिलता हैं।

Realme P3 Ultra 5G कीमत

P3 Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत 25,949 हजार रूपए हैं। वैसे यह फोन 8GB रैम साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध की गई हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Glowing Lunar White, Orion Red और Neptune Blue के 3 अलग रंग में पेश की है।

Screenshot 2025 05 10 08 38 39 08 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

FAQ’s

Q1- Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में कितने स्टोरेज मिलती हैं?
यह 8GB रैम साथ 128GB, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

Q2- Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ कितनी मिली है?
इस स्मार्टफोन में 6000 mAh बड़ी बैटरी लाइफ मिलती हैं।

Q3- Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन का कीमत कितनी है?
यह स्मार्टफोन की कीमत 25,949 हजार रूपए हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

CMF Phone 2 Pro फोन में मिल रहा हैं 33W फास्ट चार्जिंग, तगड़ी प्रोसेसर और किफायती दम मे…

Redmi A5 जिसने जीत रखा हजारों दिल, मात्र 7,499 हजार रूपए मे ले जाए घर…

Vivo X200 FE स्मार्टफोन करने वाली हैं सबको अपना दीवाना, जो देगी 50MP सेल्फी और रियर कैमरा सेटअप…

Leave a Comment