Redmi A5: सभी स्मार्टफोन यूजर के लिए सबसे अच्छी खबर सुनने को मिलता हैं। जो भी redmi स्मार्टफोन के दीवाने हैं। अब उनके लिए एक नई Redmi A5 स्मार्टफोन को कंपनी ने जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें तगड़ी बैटरी लाइफ और शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। जिसके साथ में ही दो इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता हैं और 3 अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया गया हैं। वही इस फोन में एक दमदार प्रोसेसर लगा हुआ है। बाकी की जानकारी नीचे दिया है।
जानिए शानदार डिस्प्ले फीचर्स
Redmi A5 के नई स्मार्टफोन में 6.68 इंच का LCD स्क्रीन साथ HD+ डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता हैं। जो कि इसका 120 Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन को और भी ज्यादा स्मूथ बनाती हैं। वही इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन साइज 1650 x 720 पिक्सल का हैं। जिसके साथ इसका ब्राइटनेस पिक 600 नाइट्स है।
जानिए तगड़ी कैमरा सेटअप
वही अगर Redmi A5 की नई स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इसमें सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 32 MP AI मेन कैमरा लगा हुआ है। जो कि काफी अच्छी वीडियो रेकॉर्ड करती है। वही फ्रंट कैमरा पर वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।
जबरजस्त बैटरी लाइफ और स्टोरेज
Redmi A5 स्मार्टफोन के नई सीरीज में लार्ज 5,200 mAh दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिलता हैं। जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। जिसके फुल चार्ज हो जाने के बात यह फोन लगभग 7 से 8 घंटा आराम से इस्तमाल हो सकता हैं। वही इस फोन में 2 वैरिएंट्स 3 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
कड़क प्रोसेसर और सस्ती कीमत
Redmi A5 स्मार्टफोन Android v15 से आधारित Go Edition पर काम करती है। जो कि एक नई वर्ज़न के साथ पेश की गई हैं। वही दूसरी ओर इस फोन में octa-core Unisoc T7250 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया हैं। जो कि फोन के हीट होने में मदद करती हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 3 अलग Jaisalmer Gold, Just Black और Pondicherry Blue रंग में पेश किया है। जिसके साथ कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 7,499 हजार रूपए हैं। जिसको आप आसानी से फ्लिपकार्ट, अमेज़न और इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस फोन को आराम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
FAQ’s
Q1- Redmi A5 स्मार्टफोन में कितना बैटरी लाइफ मिलता है?
इस फोन में 5,200 mAh दमदार बैटरी पैक मिलता हैं और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Q2- Redmi A5 स्मार्टफोन कितने रंग में उपलब्ध हैं?
यह फोन Jaisalmer Gold, Just Black और Pondicherry Blue रंग में उपलब्ध हैं।
Q3- Redmi A5 स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?
इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 हजार रूपए हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Vivo ने लॉन्च किया Vivo V32 Pro 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा, 6100mAh बैटरी 230W फास्ट चार्जिंग
Vivo S19 Pro स्मार्टफोन के स्टाइलिश डिजाइन 5500mah की धमाकेदार बैटरी, कड़क प्रोसेसर साथ 50MP कैमरा…
Realme P3x 5G रिव्यू: 15,000 रुपये से कम कीमत में एक पावर-पैक फोन