देशवासियों ने नकार दिया रिलायंस के इस प्रोजेक्ट को, मुकेश अंबानी के लिए सर दर्द बना यह बिजनेस…. Reliance Re-launch Shein Flop

Reliance Re-launch Shein Flop: मुकेश अंबानी देश के बड़े बिजनेसमैन है. लेकिन खबर कैसे सामने आ रही है कि 2025 में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल कंपनी ने शीन को भारत में दोबारा से लांच किया था. परंतु हाई प्राइस फॉर लिमिटेड प्रोडक्ट होने के कारण से यह कंपनी बाजार में पड़ ही नहीं बना पाए. ऐसे में ईशा अंबानी की लीडरशिप में रिलायंस ने शीन की AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की भी कोशिश की लेकिन कस्टमर को पूर्व शीन वाला सस्ता और ट्रेंडी ऑप्शन बिल्कुल भी प्राप्त नहीं हुआ ऐसे में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की स्ट्रांग प्रजेंस ने रिलायंस के लिए मुश्किलें बढ़ा दी.

Reliance Re-launch Shein Flop

हालांकि अब रिलायंस कंपनी की यह बड़ी डील पूरी तरीके से फेल होती हुई नजर आ रहे हैं. शीन कंपनी की न्यू ऐप में प्राइस ज्यादा है और चॉइस कम होने से कस्टमर काफी ज्यादा नाराज है. पहले शीन एप्लीकेशन सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों के लिए फेमस हुआ करता था लेकिन रिलायंस के कंट्रोल में आ जाने के बाद यह चीनी प्रोडक्ट की जगह लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस कर रहा था जिससे कीमतें बढ़ती चली गई. अमेजॉन और वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट जोकि 60% इ-कॉमर्स कंट्रोल करते हैं उन्होंने रिलायंस के लिए एक बड़ा चैलेंज खड़ा कर दिया।

फेल हो गया मुकेश अंबानी का यह बिजनेस?

फरवरी 2025 की बात करें तो ईशा अंबानी की लीडरशिप में रिलायंस रिटेल ने शीन को भारत में दोबारा से लांच करने का फैसला लिया था वही 2020 में भारत और चीन के बीच चल रही टेंशन के चलते शीन एप्लीकेशन प्रतिबंधित हो चुका था इस बार रिलायंस कंपनी ने शीन को टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया था जिसमें सारी ऑपरेशन और डाटा रिलायंस के पास में थे.

लेकिन कस्टमर रिव्यू बता रहा है की न्यू एप्लीकेशन पुराने वाले एप्लीकेशन जितना सस्ता और वैरायटी से भरा हुआ नहीं है ड्रेस 199 रुपए से शुरू होने के बावजूद भी हाई प्राइस और कम ऑप्शन में ग्राहक को निराश कर दिया है वही गूगल प्ले एप और एप्पल एप स्टोर पर रिव्यू में यह बात भी दिखाई देती है. ऐसे में रिलायंस कंपनी ने शीन की AI और इन्वेंटरी सिस्टम से मार्केट शेयर बढ़ाने की भी उम्मीद जताई थी लेकिन यह प्लान ही बिल्कुल कम नहीं किया।

 गर्मी में सर्दी का एहसास, ₹6000 में खरीदें LG विंडो AC, -60° ठंडी हवा और 10 साल की गारंटी | LG Dual Inverter AC Features

 ₹5000 में DSLR कैमरा, 6500mAh बैटरी और 16GB RAM? Redmi ने कर दिया धमाका … Redmi Note 15 Pro Plus 5G Smartphone

 टाटा नैनो भूल जाओ… Bajaj ने निकाली सबसे सस्ती फैमिली कार, देती है 35KM तक का माइलेज…. | Bajaj Qute Car

1 thought on “देशवासियों ने नकार दिया रिलायंस के इस प्रोजेक्ट को, मुकेश अंबानी के लिए सर दर्द बना यह बिजनेस…. Reliance Re-launch Shein Flop”

Leave a Comment